बहराइच 25 अप्रैल। जिला नगरीय विकास अभिकरण, बहराइच के परियोजना अधिकारी, संजय कुमार सिंह ने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि नगर पालिका परिषद बहराइच व नानपारा तथा नगर पंचायत जरवल व रिसिया अन्तर्गत कतिपय सभासदों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए गुमराह करके लाभार्थियों से फार्म भरवाये जाने, योजना में चयनित कराये जाने तथा खातों में धनराशि भेजवाये जाने के नाम पर जबरन धन की उगाही की जा रही है। जबकि अभिकरण की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में लाभार्थियों को निःशुल्क आवास वितरण किया जा रहा है। इस कार्य के लिए किसी भी लाभार्थी को किसी भी प्रकार का कोई पैसा नही लिया जाता है। पीओ डूडा श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत सभी लाभार्थियों से अपील की है कि योजना के नाम पर यदि किसी व्यक्ति द्वारा आपसे धनराशि की माॅग की जाती है तो तत्काल इसकी सूचना पीओ डूडा के सीयूजी मोबाइल नम्बर 8573002259 पर दें, ताकि दोषी व्यक्ति के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जा सके। श्री सिंह ने यह भी बताया कि जनपद के चारों नगरीय क्षेत्रों के चयनित सभी 265 पात्र लाभार्थियों के खाते में प्रथम किश्त की धनराशि भेजी जा चुकी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






