बहराइच 25 अप्रैल। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने यू.पी.एस.आई.डी.सी. अन्तर्गत जनपद में औद्योगिक आस्थान विकसित करने के सम्बन्ध में निर्देश दिया कि 100 से 150 एकड़ भूमि का चयन किया जाय। उन्होंने उपयुक्त भूमि के चयन के लिए 05 सदस्यीय समिति का गठन करते हुए समिति के लिए नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर, यू.पी.एस.आई.डी.सी. के प्रतिनिधि, उद्यमी विनोद टेकड़ीवाल व अशोक कुमार मातनहेलिया को सदस्य भी नामित किया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि आगामी उद्योग बन्धु की बैठकों में स्टैण्ड अप व स्टार्ट अप योजना को भी बैठक के एजेण्डे में शामिल किया जाय। बैठक के दौरान बहराइच-लखनऊ मार्ग पर नवनिर्मित आर.सेटी. भवन का अब तक विद्युत संयोजन न जारी हो पाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए अधि.अभि. विद्युत को निर्देश दिया कि माह अप्रैल के अन्त तक अनिवार्य रूप से आरसेटी भवन का विद्युतीकरण करा दिया जाय। बैठक के दौरान बैंक की ओर से यह भी अवगत कराया गया कि नवनिर्मित भवन को विद्युत संयोजन जारी करने के लिए विद्युत विभाग को धनराशि रू. 422106=00 का भुगतान किया जा चुका है। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के माध्यम से संचालित प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम की प्रगति के बारे में संतोषजनक जानकारी उपलब्ध न करा पाने पर जिलाधिकारी ने सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र के प्रति कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि विभाग अन्तर्गत जो भी नवीन शासनादेश प्राप्त हों उन्हें बैठक के पटल पर रखा जाय ताकि सभी सम्बन्धित व्यापारियों एवं उद्यमियों को जानकारी हो सके। डीएम ने निर्देश दिया कि उद्योग बन्धु की बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय ताकि जो भी समस्याएं प्राप्त हों उनका निस्तारण कराया जा सके। कौशल विकास मिशन अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न उद्योगों/कारखानों में सेवायोजित कराये जाने के उद्देश्य से गत बैठक में जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक को निर्देश दिया गया कि प्रशिक्षित लोगों की प्रोफाइल बनाकर उद्यमियों को उपलब्ध करा दी जाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा दक्ष लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराया जा सके। इस सम्बन्ध में आईटीआई के प्रधानाचार्य की ओर से अवगत कराया गया कि अध्यक्ष आईआईए विनोद टेकड़ीवाल को ट्रेडवार सूची उपलब्ध करा दी गयी है। बैठक में मौजूद व्यापारियों एवं उद्यमियों की ओर से पुनः जाम की समस्या पर चिन्ता व्यक्त करने पर कहा गया कि इसके निदान के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। ई-वे बिल के सम्बन्ध में आ रही दुशवारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जीएसटी विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस सम्बन्ध में व्यापारियों एवं उद्यमियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाय। व्यापारियों एवं उद्यमियों की ओर से अवगत कराया गया कि अण्डर ग्राउण्ड केबलिंग कार्य के लिए स्थापित किये गये कनेक्शन बाक्सों से काफी असुविधा हो रही है। इस सम्बन्ध में डीएम ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के माध्यम से ऐसे बाक्सों को उचित स्थानों पर शिफ्ट करा दें। बैठक के दौरान बताया गया कि निर्यात बन्धु तथा औद्योगिक व्यापारिक सुरक्षा फोरम से सम्बन्धित कोई प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ है। जिलाधिकारी ने व्यापारियों एवं उद्यमियों को आश्वस्त किया कि उनकी जो भी समस्याएं हैं उन्हें शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार निस्तारित कराया जायेगा। बैठक का संचालन जिला उद्यम एवं प्रोत्साहन के सहायक प्रबन्धक विपिन श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर एस.पी. शुक्ल, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ तोमर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शंकर, डीडीएम नाबार्ड एम.पी. बर्नवाल, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी उद्यमी/व्यापारी बृजमोहन मातनहेलिया, अशोक कुमार मातनहेलिया, सुशील महेश्वरी, पुरूषोत्तम अग्रवाल, गौरी शंकर भानीरामका, विनोद कुमार टेकड़ीवाल, आनन्द गुप्ता, कुलभूषण अरोड़ा, मुश्ताक अहमद सहित अन्य व्यापारी, उद्यमी व निर्यातक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






