बहराइच जिले की नानपारा तहसील के शिव पुर ब्लाक में रात को ससुराल गए 25 साल के युवक की लाश आज सुबह पेड़ से लटकती हुई मिली पुलिस जांच में जुटी
मृतक की बहन का आरोप मेरे भाई की हत्या हुई है)
शिवपुर बहराइच आज सुबह एक युवक के गले मे दुपट्टे से आम के पेड़ से लाश लटकी हुई मिली। मैनुद्दीन पुत्र इमामुद्दीन उम्र 25 साल ग्राम पंचायत बढैया का मजरा चंदन पुर निवासी कोतवाली नानपारा की शादी बढैया में 5 वर्ष पूर्व हुई थी। इसके बच्चे भी नहीं थे। यह लखनऊ जाकर मजदूरी मेहनत करके पैसे कमा रहा था। 5 माह पूर्व लखनऊ को गया था। मंगलवार दिन सीधे लखनऊ से अपनी ससुराल बढैया मे आया था। बुधवार दिन सुबह गांव के लोग शौच के लिए निकले तो देखा कि एक युवक की लाश गांव के पूरब प्राथमिक विघालय बढैया से सटे लगा आम का पेड़ मे गले में दुपट्टे से बधीं हुई लाश लटकी हुई है। और सर भी फटा है तथा शर्ट भी फटा है। जिसकी सूचना गांव वालो ने कोतवाली नानपारा को देने पर घटनास्थल पर पहुँची। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पी यम के लिए भेजनी की तैयारी मे है। । मृतक के परिवार वालों का कहना है कि ससुराल वालों ने मार पीट कर पेड़ से लटका दिया है मिली सूत्रों की जानकारी के मुताबिक आपको अवगत कराते चलें कि इस व्यक्ति की मौत कि कई वजह बताई जा रही है मौके पर पहुंची पुलिस इस केस की छानबीन कर रही है खबर लिखने तक किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






