बहराइच 24 अप्रैल। विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम धर्मनपुर में आयोजित चैपाल/रात्रि विश्राम कार्यक्रम के दौरान मा. मंत्री, श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच स्वामी प्रसाद मौर्य ने विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत चयनित पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये। चैपाल के दौरान श्री मौर्य ने कुॅवारे पुत्र श्याम लाल, पतिराज पुत्र फकीरे, चन्द्रकेश पुत्र दयाराम, बैजनाथ पुत्र राम खेलावन, किशोरी लाल पुत्र दया राम, राजेश पुत्र बाबू लाल व राम सहारे पुत्र ज़मीदार को श्रम विभाग द्वारा संचालित चिकित्सा सहायता योजना, कृषक जगपत सिंह पुत्र इंद्र बहादुर सिंह, इन्द्र अहादुर सिंह पुत्र माधवर सिंह, त्रिसिंह बहादुर सिंह पुत्र इन्द्र बहादुर सिंह, राज किशोर सिंह पुत्र शेषराज सिंह, प्रहलाद सिंह पुत्र स्वामी दयाल सिंह, पृथ्वीपाल सिंह पुत्र अभिलाख सिंह व अतुल कुमार सिंह पुत्र त्रिसिंह बहादुर सिंह को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, चन्द्रमा सिंह मौर्य पुत्र राम राज सिंह, श्रीमती मुन्नी पत्नी बाऊर, चेतराम पुत्र मेवाराम, पुसई पुत्र मेवालाल, दुलारा केतकी पुत्र शत्रोहन, भुसैली पुत्र कुनकू, नानगिरि पुत्र सागरदीन गिरि, प्रवेश कुमार मिश्रा पुत्र रूप कुमार मिश्रा, श्रीमती अन्नू मिश्रा पत्नी पुष्पेन्द्र, जुगुल पुत्र समयदीन, श्रीमती टीना मौर्य पत्नी मनु सिंह व परशुराम पुत्र मेवा लाल को विद्युत संयोजन निर्गत किये जाने का प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इसी प्रकार मनु सिंह पुत्र शिव बालक सिंह, गोपाल पुत्र सहजराम, मोनू सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह, नानगीर पुत्र समयदीन, विजय राज पुत्र छोटे लाल, विमल कुमार सिंह पुत्र लल बाबू सिंह, चेतवन्त पुत्र नरेन्द्र कुमार, रामेन्द्र कुमार पुत्र बरसाती लाल, राजेन्द्र प्रसाद पुत्र राम गोपाल व काजू सिंह पुत्र दृगराज सिंह को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत शौचालय निर्माण योजना का स्वीकृति पत्र तथा श्रीमती कलावती पत्नी राम समुझ, कमला देवी पत्नी प्यारे, मुन्नी देवी पत्नी भगौती, दुलारा पत्नी शत्रोहन, कृष्णावती पत्नी कंधई, मुन्नी पत्नी सहजराम, लखपता पत्नी सनेही, रीता देवी पत्नी बरसाती, ऊषा देवी पत्नी मनीराम व राम प्यारी पत्नी रामसुमिरन को उज्ज्वला योजना अन्तर्गत गैस कनेक्शन प्रदान किये जाने का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






