विधुत वितरण खंड नानपारा के बिजली उपभोक्ता विभाग की मनमानी और अभद्रता से परेशान है उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के कर्मचारी जब उपभोक्ताओं के यहाँ बिजली का बिल निकालने जाते है तो जो मर्जी होती है अपने मनमाफिक बिल निकाल कर चलते बनते है और उसके बाद परेशान उपभोक्ता बिजली विभाग के दफ्तर का चक्कर लगाने पर मजबूर होता है क़स्बा निवासी पुरानी बाजार मोहम्मद सफी ने बताया कि वह प्रति माह बिजली का बिल जमा करते है कोई बकाया भी नही था उसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी ने 1 महीना का बिल 9 हज़ार से ज्यादा निकाल कर थमा दिया उसके बाद उपभोक्ता सफी कई दिनों तक बिजली विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगाते रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी पार्थना पत्र दिया मगर कोई राहत नही मिल पाई और थकहार कर बिल जमा करना पड़ा ग्राम सभा मेहरबान नगर लक्ष्मन पुरवा निवासी गुड्डू अंसारी बताते है कि अवर अभियंता मोहम्मद अरसद की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण ग्राम सभा के उपभोक्ताओं को मनमाना बिल दिया जा रहा है इन्होंने बताया कि पहले दिन बिल निकलवाया तो 5 हज़ार निकाला दूसरे दिन 15 हज़ार और तीसरे दिन 18 हज़ार का बिल निकाल कर थमा दिया तब से विभाग का चक्कर लगा रहे है अभी कुछ माह पूर्व अवर अभियंता अरसद दुवारा अवैध धन उगाही की शिकायत मोहल्ला पुरानी बाजार के उपभोक्ता,तालिब शेख,मोहम्मद कामिल,अकील,सोएब शेख,इरफान अली, उमर खां, आदि ने तहसील दिवस में सिकायत की थी कि अवर अभियंता ने बिजली के खम्बे लगाने के एवज में अवैध धन की मांग की है क़स्बे के एक समाचार पत्र के संवाददाता ने लोगों के बयान और तहरीर पर समाचार प्रकासित किया तो अवर अभियंता ने उस पत्रकार पर फर्जी मुकदमा कोतवाली नानपारा में दर्ज करा दिया इस अवर अभियंता की कार्यप्रणाली से उपभोक्ता परेशान है यह जमकर अवैध उगाही करते है और फर्जी कटिया कनेक्शन चलाते हैं इनकी धन उगाही की वीडियो क्लीप तत्कालीन उपजिलाधिकारी नानपारा गौरांग राठी,अधिशासी अभियंता सुनील कुमार चौधरी को उपभोक्ताओं ने दिखाई मगर कोई कार्यवाही इन पर नही की गई है साथ ही इनका क्षेत्र जहाँ तक लगता है हर ग्राम से इनकी सिकायत अवैध उगाही की शिकायत आये दिन मिला करती है मोहल्ला पुरानी बाजार में महीनों से रक्खा ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है मोहल्ले में ट्राली ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई की जा रही है इस ट्रांसफार्मर से मोहल्ले के अंदर बगैर खम्बे के केबिल लोगों की छतों और छज्जों के सहारे गई है जो जमीन से मुश्किल से 6 फुट ऊपर केबिल गई जो आये दिन स्पार्किंग होकर टूट जाती है और इस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






