बहराइच 23 अप्रैल। विकास खण्ड तजवापुर अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय तमाचपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने 07 माह के आकाश को दवा की खुराक पिलाकर विशेष सघन मिशन इन्द्रधनुष का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एएनएम मधुमती, आशाबहू पूनम तथा मौजूद गर्भवती व धात्री महिलाओं से बच्चों के टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने मौजूद बच्चों से स्कूल के पठन-पाठन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा विद्यालय का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया। विशेष सघन मिशन इन्द्रधनुष के शुभारम्भ अवसर पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से ग्राम में स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बन्ध में संतोषजनक उत्तर न मिलने तथा आशा द्वारा आयुष्मान भारत योजना के बारे में ज़रूरी जानकारी ने दे पाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव को निर्देश दिया कि आशा की शैक्षिक योग्यता आदि के अभिलेखों की आवश्यक जाॅच कर उचित कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजीत चन्द्रा, डीपीएम एनएचएम डा. आरबी यादव, प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेजवापुर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि यहां पर मौजूद बच्चों केे टीकाकरण आदि का कार्य कराकर ग्राम के स्वास्थ्य से सम्बन्धित सूचनाओं का विवरण उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर उन्होंने गांव के कुपोषित बच्चों की संख्या तथा सुपोषित किये जाने के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही की भी जानकारी प्राप्त की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






