Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 21, 2025 11:54:45 PM

वीडियो देखें

राज्यमंत्री ने युवाओं से की मार्मिक अपील, हेल्मेट पहन कर चलायें 02 पहिया वाहन

राज्यमंत्री ने युवाओं से की मार्मिक अपील, हेल्मेट पहन कर चलायें 02 पहिया वाहन

बहराइच 23 अप्रैल। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत इन्दिरा गाॅधी स्टेडियम बहराइच में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा व पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने लोगों का आहवान्ह किया कि यातायात नियमों का पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली आसामयिक मौतों पर अंकुश लग सके। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से मार्मिक अपील की कि 02 पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेल्मेट का उपयोग करें, स्टंट तथा तेज़ रफ्तार ड्राईविंग के चक्करों से दूर रहें। उन्होंने लोगों को यह भी सुझाव दिया कि निर्धारित स्पीड से ही वाहन को चलायें, ड्राईविंग के समय मोबाइल का उपयोग न करें तथा यातायात नियमों का पालन करें इससे आप स्वयं तथा दूसरे लोग सुरक्षित ढंग से अपना सफर पूरा कर सकेंगे। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लापरवाही से वाहन चलाने वालों को सबसे कड़ा कातिल बताया है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों में यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता आये और लोग अपने तथा दूसरे के परिवारों के बारे में सोंचे। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 से 30 अप्रैल 2018 तक 29वाॅ राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष 29वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम ‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा‘‘ रखी गयी है। सड़क दुर्घटनाओ का भयावह स्थिति को देखते हुए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सड़क पर सुरक्षित यात्रा के लिए जन जागरूकता के अनेक प्रयास किये जा रहे है। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) वीरेन्द्र सिंह ने सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमो का विवरण प्रस्तुत किया। श्री सिंह ने बताया कि स्कूलों द्वारा उपयोग में लाये जा रहे वाहनों में स्पीड गर्वनर, सीसीटीवी, जीपीएस लगाये जाने की अनिवार्यता पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 तक शासन की मंशा के अनुरूप सड़क दुर्घटनाओ में 50 प्रतिशत कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान गैर सरकारी संगठन सेफ लाईफ आर्गनाइजेशन के संचालक गज़न्फर जाफरी द्वारा सड़क दुर्घनाओं में कमी लाने के उपायो पर सुझाव दिया गया। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने हरी झण्डी दिखाकार सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का शुभारंभ किया। रैली में सैनिक इण्टर काॅलेज, महाराज सिंह इण्टर काॅलेज, सरस्वती विद्या मंदिर एवं पाॅनियार स्कूल बहराइच के छात्र/छात्राओं एवं जनपद बहराइच के अन्य स्वयं स्वयं सेवी संस्थाओ तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जागरूकता रैली इन्दिरा स्टेडियम से पानी टंकी चैराहा होते हुए वापस इन्दिरा स्टेडियम में समाप्त हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ तोमर, जिला क्रीड़ाधिकारी ए.आर. अंसारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अशोक कुमार, सम्भागीय निरीक्षक (प्रा0) योगेन्द्र ंिसंह, महाराज सिंह इण्टर कालेज के खेल शिक्षक रामपाल वर्मा, प्रधान सहायक अतीक उल्लाह खान, वरिष्ठ सहायक उमा शंकर वर्मा, लवकुश सिंह सहित अन्य विभागीय कर्मचारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *