बहराइच 23 अप्रैल। जनपद में संचालित ग्राम स्वराज अभियान अन्तर्गत मा. मंत्री, श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार की रात्रि विधानसभा क्षेत्र मटेरा के थाना रामगाॅव अन्तर्गत ग्राम धर्मनपुर का भ्रमण कर चैपाल लगायी तथा रात्रि विश्राम किया। सर्वप्रथम ग्राम पहुॅचने पर श्री मौर्य ने अनुसूचित जाति के राम सुमिरन के घर पहुॅच कर जल-पान किया तथा यहाॅ मौजूद अनुसूचित जाति के लोगों से प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, बिजली, उज्ज्वला तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना व उज्ज्वला योजना का लाभ अभी नहीं प्राप्त हुआ है। इस सम्बन्ध में उन्होंने मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि गाॅव में कैम्प लगाकर सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलायें। प्रभारी मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि ग्राम में आयोजित होने वाले शिविर के अवसर पर तहसीलदार, लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित करायी जाय ताकि ग्रामवासियों की दूसरी अन्य समस्याओं का भी मौके पर निस्तारण हो सके। बिजली आपूर्ति के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर लोगों ने बताया कि गाॅव का ट्रांसफार्मर विगत 01 वर्ष से खराब है। इस सम्बन्ध में उन्होंने अधि.अभि. विद्युत को निर्देश दिया 03 दिवस में ग्राम का खराब ट्रांसफार्मर 03 दिवस में बदलवा दे। इस अवसर पर मौजूद लोगों को श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि श्रमिक के रूप में कार्य करने वाले सभी लोग अपना पंजीकरण श्रम विभाग में अवश्य करा लें ताकि आप लोगों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल व अन्य पदाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी व गणमान्यजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






