क़स्बे में लगे सरकारी इंडिया मार्का हैंडपम्प अधिक संख्या में खराब पड़े है जिससे सुरु इस भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या उत्पन हो रही है और संबंधित विभाग इस तरफ ध्यान ही नही दे रहा है जिससे इंसानों के साथ ही मवेशियों को पानी की किल्लत हो रही है क़स्बे लगे जितने भी हैंडपम्प है जितने चालू नही उससे अधिक संख्या में हैंडपम्प खराब है देखने पर पता चला कि बहुत ऐसे भी हैंडपम्प है जिसका समान तक चोर खोल ले गये है इसकी शिकायत भी संबंधित विभाग से क़स्बे वासी करते है मगर ज़िम्मेदार इस तरह से अनजान है गर्मी सुरु होते ही पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है और हैंडपम्प की खराबी के कारण पेयजल की अधिक किल्लत हो रही है संवाददाता ने सर्वे किया तो पता चला कि पानी टंकी,कबड़िया टोला, तोपखाना,बावर्ची टोला, बाल्मीकि टोला, पुरानी बाजार,मोहल्ला किला आदि मोहल्ले में सरकारी हैंडपम्प खराब पड़े है और उनको बनवाने की सुध कोई नही ले रहा है न तो नगर पालिका प्रशासन इस दिशा में कोई प्रयास कर रहा है और न ही विकास खंड विभाग और क़स्बे वासी पानी की समस्या से जूझ रहे है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






