ग्राम भवानीपुर (रघुनाथ पुर), के निकट सड़क हादसे में एक अधेड़ जख्मी हो गया है जिसको उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में भर्ती कराया गया है ग्राम भावनियपुर रघुनाथपुर निवासी लगभग 50 वर्षीय सतीश कुमार पुत्र सूरज लाल ने कोतवाली नानपारा में तहरीर दी कि वह ग्राम के पास सड़क किनारे पटरी पर जा रहा था कि ग्राम निवासी राधेश्याम पुत्र मटरू अपनी स्कूटी नम्बर up 32 f e 1845 से 21-4-2018 शाम 7 बजे तेज गति से आ रहा था और संतुलन खो कर स्कूटी से उसे ठोकर मार दी जिससे उसे सर और पूरे शरीर पर गंभीर चोंटे आई है जख्मी अधेड़ को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा में भर्ती कराया गया है अधेड़ ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत किये जाने की मांग की है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






