आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा ने विगत कुछ दिन पूर्व क़स्बे में सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया मुख्य मार्गों के साथ गली मोहल्ले से अतिक्रमण हटवाया गया अतिक्रमण हटवाने में लोगों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ जो नगर पालिका प्रशासन की तरफ से भी एलाट जगहें थी उनको भी तोड़ फोड़ कर हटा दिया गया लोगों की दुकानों को टिन शेड, छज्जों, जीनों को जे सी बी मशीन से तोड़ कर हटाया गया दशकों से पुरानी सब्जी मंडी गांधी पार्क के निकट कोतवाली नगर पालिका के पास जो जगहें नगर पालिका प्रशासन की तरफ से दुकानदारों को एलाट किया गया था उसको भी हटाया गया हटाने में दिक्कत आई तो जे सी बी से उसको तोड़ दिया गया अतिक्रमण जो चीज रोड़ा बनी उसको धवस्त कर दिया गया अतिक्रमण हटवाने में विधुत विभाग के कई पोल खम्बे तक गिरा दिए गये इस अभियान में उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कोतवाल नानपारा मय फोर्स के इस दौरान मौजूद रहे तो किसी ने विरोध करने की हिम्मत नही की चित्रांश ट्रेडर्स के एकान्त श्रीवास्तव, विजय स्वीट्स की पूरी दुकाने ध्वस्त कर दी गई एकान्त श्रीवास्तव ने स्थानीय सांसद के साथ ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक से मिलकर पार्थना पत्र दे न्याय की गुहार की उनकी 40 वर्ष पूर्व खरीदी गई संपत्ति को ध्वस्त कर दिया गया इस प्रकरण में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका और अध्यक्ष नगर पालिका और कई सभासद आमने सामने हो गये की उनको जानकारी दिए बगैर यह अभियान चलाया गया अध्यक्ष ने अधिशाषी अधिकारी को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया इससे लोगों का लाखों का नुकसान हुवा लोगों ने इस अभियान में दो नज़रिया करने की भी बातें उठाई थी कुल मिलाकर इस अभियान में नगर पालिका की भी संपत्ति का भी नुकसान हुआ और अभियान के दूसरे दिन से ही देखने को मिला कि दुकाने फिर से पहले की तरह लगने लगी फिर से अतिक्रमण होने लगा अब नगर वासियों का कहना है कि इस अतिक्रमण हटाओं अभियान से क्या फायदा हुआ पुनः अतिक्रमण होने लगा और पुनः जाम की स्थिति पैदा होने लगी नगर वासियों की मांग है कि जाम से निजात दिलाने के लिए सबसे पहले भारी वाहनों को मुख्य मार्ग से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जाये जब भारी वाहनों का आवागमन बन्द हो जाएगा तो जाम के साथ ही सड़क हादसों की समस्या से लगभग निजात मिल सकती है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






