नानपारा (बहराइच) क़स्बा नानपारा के बायपास पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के फल वयापारी सरकारी सुविधाओं से महरूम है सरकार व्यपरियों के लिए जो भी योजनायें लागू करती है उससे फल आढ़ती अछूते है बस किसी प्रकार दिक्कतों से लड़ते हुवे अपना गुजारा कर रहे है और स्थानीय प्रसासन इनकी सुध नही ले रहा बताते चले कि लगभग 2 दशक पूर्व मंडी समिति नानपारा की स्थापना होइ थी तभी सब्जी व्यपरियों को 20 पक्की दुकाने बनाकर एलाट कर दी गई मगर अभी तक सब्जी के वयापारी यहाँ वयापार को नही आये वर्ष 2008 में क़स्बे में चल रही फल मंडी में आग लग गई तब तत्कालीन विधायक नानपारा वारिस अली फल आढ़ती मिले और मंडी समिति में वयापार करने हेतु जगह उपलब्ध कराने की मांग की तब वारिस अली के प्रयास से मंडी प्रसासन ने फल आढ़तियों को यहाँ नीलामी चबूतरे पर जगह एलाट कर वयापार करने की इजाज़त दी थी मंडी समिति प्रसासन ने सिर्फ खाली चबूतरा दिया किसी प्रकार व्यपरियों ने टट्टर,टीन, मढ़ह डाल अपना वयापार सुरु किया चूंकि मंडी काफी समय से ऐसे ही भगवान भरोसे पड़ी थी इस कारण चोर इसका गेट,चारदीवारी के ईंट वाटर सप्लाई की पाइप लाइन और सरकारी हैंडपम्प को खोल ले गये थे व्यपरियों ने अपने बजट से मेन गेट और अपना नल लगवाया फल मंडी जब यहाँ आई तो कई बार मंडी पर दबंगों का हमला हुआ जिसमें व्यपारियों को आर्थिक और शारीरिक रूप नुकसान भी हुवा व्यपारियों ने मंडी प्रसासन से चौकीदार की नियुक्ति किये जाने की मांग की मगर चौकीदार की तैनाती न होने से 2-4 बार दबंगों का मंडी पर हमला हुआ उसके फल आढ़ती संघ ने अपने बजट से चौकीदार रक्खा सब्जी आढ़तियों को जो दुकाने एलाट है उसका किराया बहुत कम है और जो फल वालों को चबूतरा एलाट है उसका किराया पक्की दुकान से दो गुने से ज्यादा है सब्जी आढ़तियों को जो दुकाने एलाट है उन दुकान को यह लोग किराये पंर 3-4 गुना ज्यादा किराये पंर दूसरों को दिए है और अपनी मंडी बाहर बनाकर वयापार कर रहे है इससे राजस्व की चोरी भी इनसे होती है फल आढ़ती यहाँ काफी दिक्कतों से वयापार करते है और मंडी समिति में बैठे तो सुल्क भी पूरा अदा करते है मगर फिर भी सुविधाओं के नाम पर इनको कुछ नही मिल रहा है बहुत समय से थोक फल आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन मंडी प्रसासन से मंडी में खराब पड़े हैंडपम्प, शौचालय का निर्माण जर्जर हो चुकी चारदीवारी मुख्य गेट का निर्माण कराये जाने और चौकीदार की नियुक्ति की मांग करता आ रहा है मगर कोई भी कार्यवाही नही की जा रही मंडी में लाइट सप्लाई है मगर सिर्फ रात्रि को ही चालू की जाती है दिन में यहाँ विधुत सप्लाई नही की जाती है एसोसिएसन के अध्यक्ष हाजी लियाक़त अली संरक्षक शौक़त अली फ़ैज़ी, कार्यवाहक अध्यक्ष राशिद अली उपाध्यक्ष सरदार अहमद,सचिव रईस खान,महासचिव नुरुल हुदा, कोसाध्यक्ष मोहम्मद सलीम राजू,सज्जाद अली,सब्बू खान,मोहम्मद इरफान,तारिक अली,इरफान अली, शरिफ अली का कहना है कि 1 दशक से ज्यादा समय हो गया है फल का वयापार यहाँ करते हुवे मगर सुविधाओं के नाम पर कुछ नही मिलता इन व्यपारियों की मांग है कि जब सब्जी वयापारी अपना वयापार यहाँ नही कर रहे है और अपनी दुकानें दूसरों को किराए पर दिए है ऐसी दशा में मंडी सचिव और सभापति को चाहिये कि इनको नोटिस जारी करके इनका एलाट मेन्ट निरस्त कर जो फल वयापारी यहाँ वयापार कर रहे है उनको पक्की दुकाने एलाट करें और अगर ऐसा करने में विभाग को कोई दिक्कत आ रही है तो पूरब साइड पर खाली पड़ी जमीन को फल वालों को एलाट कर दें जिससे वयापारी अपनी दुकान बनाकर अपना वयापार ठीक ढंग से कर सके मगर कई बार पत्राचार करने के बाउजूद कोई कार्यवाही नही की गई है जिस कारण फल आढ़तियों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






