बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा हेतु तैनात किए जाने वाले एसएसबी जवानो व ग्रामीणों के बीच कई बार टकराव होने की घटनाएं हो चुकी हैं। बीते दिनों रूपईडीहा बार्डर की निबिया बीओपी पर तैनात जवानो पर ग्रामीणों की बेवजह पिटाई व अभद्रता किए जाने का आरोप है जिससे ग्रामीण दहशतजदा और नाराज हैं। नन्दलाल आदि ग्रामीणों ने पीएमओ,गृहमंत्रालय व सम्बंधित अधिकारियों से लिखित शिकायत कर अपनी नाराजगी का इजहार किया है। ग्रामीणों की नाराजगी और इस शिकायत पर गम्भीरता निर्णय लेने की आवश्यकता है। यदि इस मामले टालमटोल का रवैया अपनाया गया तो कभी भी टकराव हो सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






