बहराइच-जनपद की तहसील नानपारा में तैनात आईएएस उपजिलाधिकारी गौरांग राठी का नाम प्रमोशन सूची में जारी हुआ है शासन दुवा रा जारी आदेश के मुताबिक शासन ने इनका प्रमोसन करते हुवे वाराणसी जनपद के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर नई तैनाती दी है ज्ञात हो आईएएस श्री राठी की तैनाती नानपारा में उपजिलाधिकारी के पद पर होइ तो इन्होंने कई नये प्रयोग तहसील प्रसासन पंर किया इनकी छवि तेज़तर्रार एस डी एम के रूप में स्थापित होने लगी इनकी तैनाती से दलाल किस्म के लोग तहसील से गायब होने लगे जो इनकी नज़र में सही लगता वही कार्य करते किसी के दबाव में कभी काम नही किया पीड़ितों के साथ इंसाफ किया वहीं दूसरी तरफ कोतवाली नानपारा के प्रभारी निरीक्षक रहे खुद को पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर का करीबी बताने व लोगों पर रोब गांठने वाले संजय कुमार दुबे लाइन हाजिर कर दिये गये है जो नानपारा में चर्चा का विषय है इनकी नानपारा में तैनाती से जो जुवे के अड्डे बन्द थे वह चालू हो गये खुद को बहुत ही ईमानदार दरसाने वाले श्री दुबे सारे कार्य सत्ता के ही दबाव में किये बीजेपी नेताओं के कहने पर बहुतों पंर फर्जी मुकदमे लिखे और फर्जी खुलासे करते रहे पत्रकार, और समाजसेवियों पर खुद को एस पी का करीबी बता रौब गांठते रहे कोई भी पत्रकार अगर कोतवाली पुलिस के बारे में हक़ीक़त लिखता तो उसको यह दबाव में लेते और सुर्खियों में बने रहने के लिए पत्रकारों पर भी दबाव बनाते यहाँ तक कि कई पत्रकारों को इन्होंने अपनी वर्दी का रौब दिखाया यहाँ तक कई पत्रकारों को इन्होंने जेल तक भेजने की धमकी तक दे दी है कुछ दिन पूर्व एक स्थान पर आग लग गई 2 पत्रकार उसका कवरेज करने पहुंचे तो उन दोनों पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा लिख दिया और कोतवाली बुला दोनों पत्रकारों के साथ काफी अभद्रता की तथा पकड़ कर जेल भेजने की धमकी दी इन दोनों पत्रकारों को कोतवाल दुबे ने इतना परेशान किया कि पत्रकारों ने देश के प्रधानमंत्री, ग्रह मंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री के साथ आई जी जोन जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तक शिकायत की थी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






