बहराइच 14 अप्रैल। बाबा साहब डा. भीमराव रामजी आम्बेडकर की 127वीं जयन्ती के अवसर पर कलेक्टेªट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुलाम सरवर सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अन्य अधिकारियों के साथ जाकर आम्बेडकर पार्क स्थित बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। आम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम को समबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब ने कई देशों के संविधान का अध्ययन कर भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ संविधान तैयार किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब द्वारा तैयार किया गया संविधान हमेशा प्रासांगिक रहा है और रहेगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के योगदान को नमन करते हुए देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आज के दिवस को सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया है। जनपद में 14 से 05 मई तक ग्राम स्वराज अभियान संचालित कर अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने कहा कि न्याय, बन्धुता, समता और स्वतन्त्रता से युुक्त समाज की बाबा साहब का सपना था जिसे पूरा करना हमस ब की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुलाम सरवर, कलेक्ट्रेट कर्मी गुलाम मोहम्मद शाह व बी.डी. सिंह ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े और विस्तृत संविधान, के निर्माण में बाबा साहब द्वारा दिये गये अमूल्य योगदान के लिए राष्ट्र उन्हें सदैव याद रखेगा। इसी प्रकार विकास भवन सभागार में आम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम चन्द्र की अध्यक्षता विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीडीओ, जिला विकास अधिकारी ओ.पी. आर्य, पी.डी. डीआरडीए अभिमन्यु सिंह, डीसी मनरेगा वीरेन्द्र सिंह, डीपीआरओ के.बी. वर्मा, डीपीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट, पीओ डूडा संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संजय कुमार मिश्रा, अजय शंकर पाण्डेय, दीप कुमार लोहमी, दुर्गेश सिंह, अशोक त्रिपाठी, राम चन्द्र, आरिफ रसूल सिद्दीकी, देवेन्द्र सिंह, उमा शंकर गुप्ता, प्रकाश नारायन शुक्ल सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाता साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं उनके जीवन मुल्यों एवं कृतियों पर प्रकाश डाला।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






