बहराइच 13 अप्रैल। जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली के शुभारम्भ अवसर पर गेदघर मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने विकास चित्तौरा अन्तर्गत प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेगमपुर के लगभग दर्जन भर छात्र-छात्राओं को प्रतीकात्मक रूप से स्कूल बैग, पुस्तक व जूते मोज़े का वितरण किया तथा प्रत्येक विकास खण्ड से एक-एक चयनित अध्यापकों को शिक्षा से ईतर गतिविधियों में बढावा दिये जाने के लिए प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया।
श्रीमती जायसवाल ने श्रीमती कान्ती देवी मिश्रा प्र.अ. पू.मा.वि. पुलिस लाईन नगर क्षेत्र, अन्नू सिंह, स.अ. प्रा.वि. खुदादादभारी रिसिया, विभा सरकार, प्र.अ. पू.मा.वि. डायट पयागपुर, आनन्द बिहारी शुक्ल प्र.अ. पू.मा.वि. रमनगरा विशेश्वरगंज, सन्तोष कुमार स.अ. प्रा.वि. फुलवरिया मिहींपुरवा, अश्वनी सिंह प्र.अ.पू.मा.वि. जिगनिया हुजूरपुर, राधे श्याम कनौजिया प्र.अ.पू.मा.वि. सैय्यदनगर शिवपुर, संजय सिंह स.अ.प्रा.वि. शरदपारा फखरपुर, उमा प्रसाद वर्मा प्र.अ.प्रा.वि. चकपिहानी कैसरगंज, साबित अली प्र.अ.प्रा.वि. नरायनपुरकलाॅ बलहा, अलीम अहमद स.अ.पू.मा.वि. कटका जरवल, राज कुमार स.अ.प्रा.वि. गंधिला महसी, मंजू तिवारी प्र.अ.पू.मा.वि. मरौचा तेजवापुर व शारदा जायसवाल स.अ.प्रा.वि. रेवली चित्तौरा को प्रश्स्ति पत्र प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर की कक्षा 04 की छात्रा सीमा मौर्य व छात्र मोहम्मद हाशिम, कक्षा 05 की छात्रा नगमा व छात्र राशिद अली, पूर्व माध्यहमक विद्यालय बेगमपुर के कक्षा की छात्रा प्रिया व आयुष, कक्षा 07 की छात्रा मंजू व किताबुन्निसाॅॅ तथा कक्षा 08 की छात्रा नेहा व ऋचा को स्कूल बैग, पुस्तक कापी, जूता व मोजे का वितरण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर, मुख्य विकास अधिकारी राम चन्द्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ तोमर, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमर कान्त सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी, गणमान्यजन जितेन्द्र प्रताप सिंह, कन्हैया सोनी, जय प्रकाश शर्मा, पुरूषोत्तम जायसवाल, शिवम जायसवाल, राकेश जायसवाल, बृजेश गुप्ता सहित अन्य गणमान्यजन, शिक्षिक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






