बहराइच 13 अप्रैल। शिक्षा के अंधकार को पूर्णतयः समाप्त करने के उद्देश्य से गेंदघर मैदान से आयोजित जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली को प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती जायसवाल ने कहा कि वैसे तो यह अभियान 02 अप्रैल से ही प्रारम्भ है परन्तु व्यापक स्तर पर लोगों को शिक्षा के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय रैली का आयोजन किया जा रहा है।
श्रीमती जायसवाल ने स्वतन्त्र भारत के इतिहास में यह पहला अवसर है जब प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ ने सभी विधायकों, ग्राम के प्रधानों, ब्लाक प्रमुखों तथा अन्य सभी सम्बन्धित को पत्र भेजकर यह सुनिश्चित करने की अपेक्षा की है कि उनके आस-पास को कोई भी बच्चा विद्यालय जाने से वंचित न रहने पाये। उनहोंने बताया कि इस सम्बन्ध में उनकी ओर से भी सभी सम्बन्धित को पत्र भेजा गया है। उनहोंने कहा कि स्कूल चलो अभियान विगत कई वर्षो से आयोजित हो रहा था परन्तु वर्तमान सरकार ने इसकी महत्ता को समझते हुए इसे व्यापक स्तर पर मनाये जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना सरकार का लक्ष्य है। सरकारी विद्यालयों के बच्चों में दूसरों बच्चों को देखकर हीन भावना न उत्पन्न हो इसके लिए सरकार ने ड्रेस में बदलाव के साथ-साथ, स्वेटर, जूता, मोज़ा भी बच्चों को उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 266 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च करके 01 करोड़ 52 लाख 22 हज़ार 47 बच्चों को जूते मोजे उपलब्ध कराये गये। प्रदेश सरकार द्वारा लिये गये महत्पनूर्ण निर्णय के क्रम में 25 दिसम्बर से 10 फरवरी 2018 के बीच सभी स्कूली बच्चों को स्वेटर का वितरण भी किया गया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सरकार 01 करोड़ 60 लाख बच्चों के पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके साथ ही सरकार ने प्रत्येक ब्लाक के 05-05 स्कूलों में अंग्रेज़ी माध्यम से पढाई शुरू करने का भी निर्णय लिया है। श्रीमती जायसवाल ने सभी लोगों का आहवान्ह किया कि अपने आस-पास के सभी 6-14 वयवर्ग के बच्चों का स्कूलों नामांकन कराये जाने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने शिक्षकों का आहवान्ह किया कि बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार दें ताकि यह युवा पीढ़ी आने वाले समय में भारत को विश्वगुरू का दर्जा दिला सके। उनहोंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए बीएसए को निर्देश दिया कि जिले के दूसरे विद्यालयों में भी ऐसी एक्टिविटी को बढ़ावा दिया जाय।
इससे पूर्व श्रीमती जायसवाल ने फीता काटकर तथा माॅ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर तथा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय शरदपारा के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वन्दना व स्वागतगीत, कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय तेजवापुर की छात्राओं ने गायत्री वन्दना प्रस्तुत की। जबकि पूर्व मा.वि. कमोलिया चिततौरा के छात्र-छात्राओं द्वारा ‘‘टन-टन घण्टी बजी स्कूल की’’ शिक्षाप्रेरक गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने कहा कि बच्चों को शिक्षित न करने वाले माता-पिता उसके माता-पिता नहीं अपितु दुश्मन है। उन्होंने कहा कि शिक्षित व सभ्यजनों के बीच एक अशिक्षित व्यक्ति की मिसाल हंसों के बीच कव्वे जैसी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा जहाॅ हमे अपने अधिकारों का ज्ञान देती है वहीं हमें अपने कर्तव्यों का बोध भी कराती है। उन्होंने कहा कि सभी माता-पिता का कर्तव्य है कि बच्चों को शिक्षित करें। श्री किशोर ने लोगों का आहवान्ह किया कि स्वच्छता, शिक्षा, टीकाकरण जैसे कार्यो की जिम्मेदारी समाज को अपने कांधों पर उठानी होगी ताकि सरकार दूसरे बड़े-बड़े कामों को अंजाम दे सके। उन्होंने लोगों का आहवान्ह किया अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल अवश्य भेजे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमर कान्त सिंह ने स्कूल चलो अभियान रैली के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम चन्द्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ तोमर, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा सहित अन्य अधिकारी, गणमान्यजन जितेन्द्र प्रताप सिंह, कन्हैया सोनी, जय प्रकाश शर्मा, पुरूषोत्तम जायसवाल, शिवम जायसवाल, राकेश जायसवाल, बृजेश गुप्ता सहित अन्य गणमान्यजन, शिक्षिक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या स्कूली बच्चें मौजूद रहे। समारोह के पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने गेंदघर परिसर से हरी झण्डी दिखाकर जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली को रवाना किया। स्कूल चलो अभियान रैली में नगर क्षेत्र व अन्य आस-पास क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, जिले के अधिकारी व बड़ी संख्या आमजन ने शिरकत की। गेंदघर मैदान से प्रारम्भ होकर रैली घण्टाघर में आकर सम्पन्न हुई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






