बहराइच। गत 2 अप्रैल को भारत बन्द के दौरान जरवल रोड मे बाजार बन्द करा रहे दलित युवक गगन गौतम की जिस बेरहमी के साथ इलाकाई थाना इन्चार्ज मधुपनाथ मिश्र व उनकी टीम ने पिटाई कर बेहोश किया और धारा 151 के तहत चालान कर दिया। पीड़ित ने यह प्रकरण डीएम,एसपी,बहराइच मे आए डीजीपी,अध्यक्ष मानवाधिकार आयोग,सीएम और पीएम तक पत्र भेजकर न्याय की गुहार की लेकिन जिला व पुलिस प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है कि शहर के कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर आज दसवें दिन अपनी मांगो को लेकर पीड़ित परिवार मौजूद है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हो रही है बल्कि सजातीय होने के कारण पुलिस अधिकारी द्बारा बचाव किया जा रहा है। पीड़ित परिवार ने डीएम को शपथपत्र देकर कहा है कि आरोपी थानाइन्चार्ज के विरूध मुकदमा दर्ज किया जाये और अगर विवेचना के दौरान घटना झूठी पायी जाये तो उसके विरूध दफा 182 के तहत कार्यवाही की जाये। इसके बावजूद कोई संज्ञान नही लिया जा रहा है। लगता है जिला व पुलिस प्रशासन किसी बड़ी घटना व सरकार की फजीहत कराने की प्रतीक्षा मे है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






