संजय कुमार दूबे थाना प्रभारी कोतवाली नानपारा के कुशल नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 10.04.2018 को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि कई लोग राजू के मकान में भैसा काटकर मांस की तस्करी करते है, मुखबिर खास की सूचना पर राजू के मकान पहुँचकर समय करीब 10.00 बजे बताये हुए स्थान पर पहुच कर देखा गया तो निम्न व्यक्ति मास को बोरो में भर कर पिकप पर लाद कर ले जाने की तैयारी में है। हम पुलिसवालो द्वारा घेर कर मय पिकप सहित 03 नफर अभियुक्तो व करीब 10 कुन्तल भैस के मांस सहित गिरफ्तार किया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 186/18 धारा429,353,332,186,506 भादवि व11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणओं को न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पताः-
1- राजू पुत्र मेराज निवासी अलीनगर थाना खैरीघाट जनपद बहराइच। 2. सोनू कसाई उर्फ शेबू पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी कसाई टोला थाना कोतवाली नानपारा बहराइच। 3. कलाम कसाई पुत्र लुकमान निवासी कसाई टोला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। बरामदगी मालः-
1. करीब 10 कुन्तल भैसे का मांस बरामद। 2. एक अदद पिकप। गिरफ्तारी टीमः-
1- उ0नि0 वीरेन्द्र मिश्र चौकी प्रभारी राजा बाजार कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच 2- का0उपेन्द्रनाथ शुक्ल 3. कां0 राजेश कुमार यादव 4. आमित कुमार थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






