लखनऊ उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के मामले में बीजेपी सरकार बुरी तरह घिर गई है। इससे पहले कि रविवार को विधायक पर लगे रेप के आरोप पर सरकार कुछ कार्रवाई करती, सोमवार को युवती के पिता की जेल में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला सकते में आ गया
आनन-फानन में त्वरित कार्रवाई करते हुए एडीजी राजीव कृष्णा ने उन्नाव के एसओ अशोक सिंह को सस्पेंड कर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है
हालात का जायजा लेने के लिए लखनऊ से एएसपी क्राइम टीम के साथ उन्नाव पहुंच गए हैं। प्रमुख सचिव गृह अरविंद सिंह ने नोटिस जारी करते हुए उन्नाव जेल के डीजी और जिला प्रशासन से पूरे मामले की तत्काल रिपोर्ट तलब की है
वहीं, युवती की शिकायत पर एडीजी मामले की जांच के लिए सीओ कैंट तनु उपाध्याय को सौंपी है। मालूम हो कि उन्नाव के माखी थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप लगाया कि जून 2017 में उन्होंने उसे बंधक बनाकर कई बार रेप किया। यहीं नहीं, उन्होंने अपने गुर्गों से भी रेप कराया
पीड़िता ने थाने में आरोपी विधायक के खिलाफ तहरीर दी, तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और उसे टरका दिया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






