बहराइच-डीजीपी की प्रेस कांफ्रेन्स मे एक वरिष्ठ पत्रकार ने उठाया थाना जरवल रोड पुलिस द्बारा दलित गगन गौतम की बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला। कहा छठे दिन पीड़ित दलित परिवार धरने पर है। तो डीजीपी ने की एसपी से वार्ता। एसपी ने कहा इसकी जांच सीओ कैसरगंज कर रहे हैं। इस अवसर पर डीजीपी ने प्रार्थना पत्र लेकर न्याय दिलाने का दिया आश्वासन। इस घटना को डीजीपी द्बारा गम्भीरता से लिए जाने से पुलिस विभाग मे मचा हड़कम्प। अब देखना यह होगा कि पीड़ित को कब न्याय मिलता है। पुलिस की इस कार्यशैली से योगी सरकार की छवि धूमिल हो रही है लेकिन इसकी चिन्ता इन अधिकारियों को नही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






