आज दिनांक 08.04. 2018 को पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर जनपद बहराइच के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अजय प्रताप अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं दिनेश कुमार शर्मा क्षेत्राधिकारी कैसरगंज जनपद बहराइच के कुशल नेतृत्व में थाना फखरपुर कपिल देव चौधरी के द्वारा ग्राम कुंडासर में मुकदमा अपराध संख्या 25/18 धारा 457/380/411 IPC मुकदमा अपराध सखया 47/18 धारा 457/380 IPC मु0अ0सं0 41/18 धारा 379 IPC से संबंधित अभियुक्त 1. सलीम पुत्र ननकू निवासी ग्राम गौंदौरा थाना फखरपुर जनपद बहराइच 2. नदीम उर्फ छैलू निवासी सराय मेहराबाद थाना राम गांव जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम का विवरण
1- SO कपिल देव चौधरी
2- SI सियाराम वर्मा
3- SI राकेश कुमार सिंह
4-का0 इन्द्रासन यादव
5.का0 रविन्द्र यादव
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






