Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, February 8, 2025 6:27:36 PM

वीडियो देखें

गौशाला निर्माण से दूर होगी छुट्टा जानवरों की समस्या: जय प्रकाश निषाद

गौशाला निर्माण से दूर होगी छुट्टा जानवरों की समस्या: जय प्रकाश निषाद

बहराइच 07 अप्रैल। तहसील मिहींपुरवा अन्तर्गत ग्राम सेमरहना स्थित शिव प्रसाद बिन्देश्वरी प्रसाद इण्टर कालेज में वीर एकलव्य निषाद चेतना संस्थान द्वारा आयोजित महाराज गुहराज निषाद जयन्ती समारोह एवं प्रतिमा अनावरण समारोह में मा. राज्यमंत्री, पशुधन, मत्स्य, राज्य सम्पत्ति एवं नगर भूमि विभाग, उत्तर प्रदेश जय प्रकाश निषाद मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। विधायक बलहा व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षयवर लाल गौंड कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे। मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद ने विशिष्ट अतिथि विधायक बलहा अक्षयवर लाल गौंड के साथ महाराज गुहराज निषाद जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य अनिल कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) कुंवर वीरेंद्र मौर्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, एसओ मोतीपुर प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी, रमाशंकर गांैड, परमदेव निषाद, वीरेंद्र गुप्ता, विजय बहादुर निषाद, मीडिया प्रभारी रोहित शुक्ला, बलराम निषाद, संजीव गौंड, अरविंद वर्मा, वेद प्रकाश निषाद, देवेंद्र गुप्ता, विवेक मदेशिया, अमित चैहान, गोलू मदेशिया, लल्लन साहनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व मोतीपुर वन विश्राम गृह में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए श्री निषाद ने कहा कि छुट्टा जानवरों की समस्या के प्रति प्रदेश सरकार अत्यन्त गम्भीर है। छुट्टा जानवरों की समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के साथ-साथ बुन्देलखण्ड के सातों जनपदों में बड़ी क्षमता की गौशालाओं का निर्माण कराने जा रही है। इसके अतिरिक्त नगर निगमों व नगर निकायों अन्तर्गत पूर्व से स्थापित गौशालाओं को और विकसित कराये जाने की भी योजना सरकार ने तैयार की है। श्री निषाद ने कहा कि छुट्टा जानवरों की समस्या के पीछे मुख्य कारण यह है कि बछिया को तो लोग पाल लेते हंै परन्तु बछड़े को छोड़ देते हैं। इस समस्या के निदान के लिए प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि एक ऐसे अतिविकसित सीरम के माध्यम से गर्भाधान किया जायेगा जिसमें 90 प्रतिशत तक बछिया के पैदा होने की संभावना होगी। उन्होंने कहा कि इस पद्धति से छुट्टा जानवरों की समस्या पर स्वतः विराम लग जायेगा। इस अवसर पर अन्य विभागीय अधिकारी, क्षेत्रीय विधायक अक्षयवर लाल गौंड तथा क्षेत्रीय कार्य समिति अवध क्षेत्र के सदस्य योगेश प्रताप, मंडल अध्यक्ष वीरचंद वर्मा, उदयराज सिंह, विक्रम सिंह, सुभाष वर्मा, शिवेंद्र प्रताप सिंह, पोरवाल, आकाश मदेशिया, फगुनी निषाद, राकेश उर्फ भूटानी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *