बहराइच 08 अप्रैल। शनिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद स्वच्छता समिति बैठक की अध्यक्षता करती हुईं जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत सहयोग न करने वाले ग्राम प्रधानों का विवरण तलब किया है। इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मिशन में रूचि न लेने तथा सहयोग न करने वाले सभी ग्राम प्रधानों का विवरण तत्काल उपलब्ध कराया जाय। एमआईएस फीडिंग के कार्य में विलम्ब न हो इसके लिए डीएम ने निर्देश दिया है कि एमआईएस फीडिंग तथा जीओ टैगिंग के लिए अलग-अलग टीमों को जिम्मेदारी सौंपी जाये। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत अधिकाधिक लोगों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्वयंसेवकों के रूप में कार्य करने के इच्छुक स्वच्छाग्रहियों से ही कार्य लिया जाय। मिशन अन्तर्गत अच्छा कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा स्वयंसेवकों को सूचीबद्ध कर उन्हें सम्मानित करने की कार्यवाही की जाय। मिशन अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों तक धनराशि पहुॅचने में विलम्ब न हो इसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सीधे लाभार्थियों के खातों में धनराशि स्थानान्तरित की जाय। इस सम्बन्ध में यह भी निर्देश दिया गया कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा एडीओ पंचायत को लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करायी जाये। एडीओ पंचायत अपने स्तर से यह सूची खण्ड विकास अधिकारियों को उपलब्ध करायेंगे। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि ब्लाकों पर वार रूम की स्थापना कर उसे पूरी क्षमता के साथ संचालित कराएं। उन्होंने कहा कि मैनपावर के कारण मिशन की प्रगति प्रभावित न हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में लोगों को लगाया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य कर रही एनजीओ को भी मिशन से जोड़ा जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि समस्त विद्यालयों एवं आॅगनबाड़़ी केन्द्रों में निर्मित शौचालयों की पर्याप्त साफ-सफाई एवं आवश्यक मरम्मत कराकर उन्हें संचालित करा दिया जाय। उन्होंने बीएसए व डीपीओ को निर्देश दिया कि ऐसे स्कूल व आॅगनबाड़ी केन्द्र जहाॅ पर शौचालय नहीं बने हैं वहाॅ पर शौचालयों का निर्माण कराया जाय। जिलाधिकारी ने विकास खण्डवार राजमिस्त्रियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि अधिक से अधिक प्रशिक्षित राज मिस्त्रियों को शौचालय निर्माण कार्य में लगाया जाय। जिलाधिकारी ने राज्य वित्त आयोग व चैदहवाॅ वित्त आयोग अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड के 05 बड़़े कार्यांे का विवरण उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया ताकि उसका सत्यापन कराया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम चन्द्र, जिला विकास अधिकारी ओ.पी. आर्य, परियोजना निदेशक डीआरडीए अभिमन्यु सिंह, डीसी एनआरएलएम राजेश जायसवाल, डीसी मनरेगा वीरेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमर कान्त सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा, जिला परियोजना समन्वयक अभिषेक सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






