बहराइच द्वारा 02 से 16 अप्रैल तक चलाये जा रहे सफाई अभियानान्तर्गत मोहल्ला चांदमारी व दरगाह में तथा गत शुक्रवार को मोहल्ला कानूनगोपुरा उत्तरी, छावनी, फ्रीगंज में में 02 सफाई गैंग के साथ वार्ड के समस्त सफाई कर्मचारियों को लगाकर नालियों की विधिवत सफाई तथा कूडे़ के निस्तारण के साथ-साथ कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव व फागिंग कराई गयी। यह जानकारी देते हुए अधि.अधि. नगर पालिका परिषद पवन कुमार ने बताया कि यह अभियान सफाई निरीक्षक प्रदीप अग्निहोत्री व गौतम मिश्रा डिस्ट्रिक प्रोग्राम मैनेजर की देख-रेख में संचालित किया गया। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल तक सम्पूर्ण नगर क्षेत्र मंे सघन रूप से सफाई अभियान सचालित किया जायेगा। श्री कुमार ने बताया कि सफाई अभियान के अतिरिक्त पेयजलापूर्ति के लिए जलकल व्यवस्थान्तर्गत नलकूपों द्वारा क्लोरीन युक्त जलापूर्ति की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जा रही है। श्री कुमार ने यह भी बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान अन्तर्गत पीडब्लूडी डांकबगले से पानी टंकी चैराहा होते हुए अस्पताल रोड तक अतिक्रमण भी हटवाया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






