बहराइच : विदेश जाने वाले यात्रियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए अब राजधानी का चक्कर लगाने से निजात मिल जाएगी। बहराइच प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरूआत होने के साथ आवेदकों को सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। जिले से रोजी रोटी कमाने व अन्य कार्यों के सिलसिले में विदेश जाने वाले यात्रियों को मौजूदा समय में आनलाइन पंजीकरण कराने के बाद दस्तावेजों का सत्यापन व जमा कराने के लिए लखनऊ स्थित पासपोर्ट कार्यालय में जाना पड़ता है। वहीं दस्तावेजों में कमी रह जाने से आवेदक दो से तीन बार आने जाने को मजबूर होते हैं। जिले से बड़ी तादाद में हज जाने वाले यात्रियों को भी पासपोर्ट बनवाने के लिए असुविधा का सामना करना पड़ता है। भारत सरकार ने लोगों को दिक्कतों को कम करने के मकसद से जिला मुख्यालयों पर डाक विभाग के तत्वावधान में प्रधान डाकघर में पोस्ट आफिस सेवा केंद्र खोले जाने का निर्णय लिया है। प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर संतोष सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। प्रधान डाकघर परिसर में बगल में स्थित भवन में इसका कार्यालय स्थापित किया गया है। दो अप्रैल से यह पूरी तरह कार्यरत हो गया है। पासपोर्ट से संबंधित सभी दस्तावेज यहां जमा कराए जा सकेंगे। इससे विदेश जाने वाले यात्रियों को अनावश्यक दौड़भाग से मुक्ति मिल जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






