अयोध्या में मंगलवार को बेहद चौंकाने वाली तस्वीर सामने आयी. जहां खुलेआम बीच सड़क पर दिनदहाड़े कुथ दबंगों ने मामूली बात पर एक पुलिसकर्मी को जमकर पीट दिया. घटना के बाद इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पीड़ित पुलिसकर्मी की पहचान फैजाबाद के ग्रामीण क्षेत्र महाराजगंज थाने में तैनात कांस्टेबल राजेश यादव के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि राजेश इस समय अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात हैं.बताया जा रहा है कि पीड़ित सिपाही देवकाली ओवरब्रिज चौराहे के पास अयोध्या जाने के लिए गाड़ी में बैठ रहे थे. इसी दौरान एक गाड़ी में बैठने को लेकर कुछ लोगों से उनकी कहासुनी हो गई और उसके बाद 4-5 दबंगों ने सिपाही को जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीट दिया. सिपाही गिड़गिड़ाता रहा लेकिन युवकों ने उसे नहीं छोड़ा. इस दौरान दबंगों ने पिटाई कर उसका वीडियो भी बना लिया.घटना के समय लोग तमाशबीन बने रहे. किसी ने भी सिपाही को छुड़ाने की जहमत नहीं उठाई. पुलिस ने इस मामले में हरिओम गुप्ता नामक एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है जबकि अन्य युवक की तलाश कर रही है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. घटना की जांच कर रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






