नानपारा ( बहराइच) विगत 11मार्च को वन विभाग नानपारा में तैनात कर्मचारी रामानंद मिश्रा ने पत्रकार दुवारा बनाये गये ग्रुप पंर आपत्तिजनक पोस्ट की थी यह पोस्ट अगर मुसलमानों के बीच वाइरल हो जाती तो बवाल खड़ा हो जाता इसी कारण पत्रकार राशिद अली ने खुद कोशिश कर वन कर्मी पर मुकदमा पंजीकृत कराया था कोतवाली पुलिस ने उपजिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर मुकदमा पंजीकृत किया था उसी के बाद से पत्रकार को धमकी भरे फोन आने शुरू हो गये पत्रकार राशिद अली जब अपने आवास पर पहुंचे तो लगभग 3:15 बजे राशिद अली के मोबाइल नम्बर 9918679860 पंर 09833631184 से फोन आया फोन करने वाले ने खुद को मुम्बई हिन्दू आश्रम का आचार्य जितेंद्र मिश्रा बताया और संवाददाता से रामानन्द मिश्रा का केश वापस लेने की बात कही जब संवाददाता ने इससे इनकार किया तो फोन करने वाले ने कहा कि मेरे लोग तुम्हे जान से मार देंगे अब सोचनीय विषय यह है कि बीजेपी की सरकार में खुलेआम लोगों के साथ गुंडागर्दी हो रही राजनीति के चौथे स्तंभ पत्रकारों को गलत पंर आवाज उठाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है और पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है पत्रकार ने इसकी शिकायत सबूतों के साथ उच्चाधिकारियों समेत क्षेत्रीय अधिकारीयों से की और न्याय की गुहार लगाई है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






