बहराइच 01 अप्रैल। शिक्षक देश का भाग्य विधाता हंै और बच्चे देश के भावी कर्णधार। जब दोनों मिलकर अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरे मनोयोग से करते हैं तब वह एक सुशिक्षित समाज की कल्पना को साकार करते हैं। यह बातें प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कैसरगंज के कंचन कान्वेंट स्कूल में आयोजित वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है। हम शिक्षित होकर हीं देश के विकास में अपना अहम योगदान दे सकते हैं क्योंकि शिक्षा ही जीवन का मूल मंत्र है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके पश्चात विद्यालय प्रबन्धक की ओर से मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। कंचन कान्वेंट स्कूल के सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कैबिनेट मंत्री श्री वर्मा ने विद्यालय में सर्वोच्च अंक पाने वाले कक्षा तीन के छात्र रुद्रप्रताप सिंह, द्वितीय स्थान पाने वाली उम्मे हनी व तृतीय स्थान पाने वाले श्रेयांश को शील्ड व अंक पत्र वितरित किए। इसके इसके अतिरिक्त नर्सरी में कृष्णा सोनी, उन्नति, व कृतिका पांडे ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अशरा अदीब, संध्या वर्मा, श्रेया जयसवाल, मोहम्मद आसिफ, सईद अहमद, श्रुति पांडे, दिव्याशी सिंह, आकाश मौर्या, जाहन्वी सिंह, अक्षरा राजे, आयुष गुप्ता, विष्णु गुप्ता, वैष्णवी सोनी, सुमित यादव, कशिश, प्रिया जायसवाल, शैलेश यादव, मोहम्मद यासिर, सचिन सोनी, ज्वाला सिंह, पीयूष गुप्ता, खुशी सिंह, शिवम कुमार राव, खुशी तिवारी, आयुष सिंह, तनु सिंह, नंदिनी गुप्ता, अनन्या चैधरी, ज्योति सिंह, जानवी सिंह, श्वेता सिंह, बालजी यादव, सबा फातिमा आदि छात्र-छात्राओं को कैबिनेट मंत्री श्री वर्मा ने शील्ड व मेडल देकर पुरस्कृत किया। इसके पश्चात विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को विद्यालय प्रबन्ध तंत्र की ओर से सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबन्धक एम श्रीवास्तव ने कैबिनेट मन्त्री श्री वर्मा, सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि गौरव वर्मा एडवोकेट व जन सम्पर्क अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर जिला मंत्री सुबेद वर्मा, मीडिया प्रभारी नीरज श्रीवास्तव एडवोकेट, सौरभ वर्मा, गजेंद्र सिंह, बुद्धिसागर गुप्ता, पूर्व प्रधान कौशलेन्द्र चैधरी, राम सतीश वर्मा, युवा समाजसेवी अनिल अवस्थी, सागरमल पारीक, छत्रपाल साहू, आशीष श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, संतकुमार, गंगा प्रसाद तिवारी, एसके सिंह, अमरीश गुप्ता, मो. माजिद, सिराज अहमद, अमित सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, बलवीर यादव, एनएस गुप्ता, गिरीश सिंह, महेंद्र बहादुर सिंह, एसएचओ श्याम बहादुर सिंह, सत्तन मौर्या सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






