बहराइच- पुलिस अधीक्षक बहराईच जुगुल किशोर द्वारा चलाये जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवींद्र कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हरदी दिनेश भीष्ठ व पुलिस टीम को भारी सफलता मिली जिसके क्रम में मुकदमा अपराध संख्या 75/18 धारा 380/457 भा द0 वी0 व मुकदमा अपराध संख्या 68/18 धारा 380/457 धारा 379 भ द वी में चोरी का माल और मुलजिम की गिरफ्तारी होइ है सुरागरसी पतारसी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ ग्राम चेतरा चौकी बेडनपुर कॉलेज के बगल में खड़े 4 व्यक्तियों की तरफ मुखबिर ने इशारा किया प्रभारी निरीक्षक ने हमराहियों की मदद से चारों व्यक्तियों को घेर कर पकड़ लिया पकड़े गये अभियोक्तों से नाम पता पूछने पर 1-फिरोज पुत्र फौजदार उम्र 28 वर्ष निवासी थाना बौंडी 2-नान्हू सिंह पुत्र अंगद सिंह निवासी बेडना चौराहा थाना बौंडी 3-छुटकू पुत्र अमानत निवासी डोकरी थाना बौंडी 4- इसरार पुत्र अली हुसैन निवासी रानी पुर बहराईच बताया कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि हमारा 9 लोगों का गिरोह है हम लोगों ने बहराइच ज़िले के कई थाना क्षेत्रों में चोरियां की है पकड़े गये चोरों दुवारा बताये गये स्थान से चोरी का बहुत सा माल बरामद हुआ है चोरों ने बताया कि ज्यादातर चोरी थाना हरदी, खैरीघाट, राम गांव, फखरपुर, कोतवाली देहात बहराईच आदि क्षेत्रों में की गई है गिरोह के अन्य वांछित मुजरिमो की तलाश जारी है अन्य मुजरिमो के साथ चोरी का और माल बरामद होने की संभावना है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






