पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री जुगुल किशोर महोदय द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.03.2018 को मुखबिर खास कि सूचना पर थाना को0 मुर्तिहा पुलिस द्वारा 06 अदद बैल को बरामद किया गया। ज्ञातव्य है कि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में हो रहे अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु सभी संबन्धित को सख्त निर्देश दिये गये है, जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 23.03.2018 को मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई कि नेपाल बार्डर के कमलापुरी गाँव के पास से कुछ लोग पशुओ को बध हेतु नेपाल ले जाने के फिराक में है, उक्त सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष को0 मुर्तिहा श्री शेषमणी पाण्डेय मय हमराही के उक्त स्थान पर दबिश देकर 02 अभियुक्तो को 06 अदद बैल के साथ गिरफ्तार किया गया, पूछताछ में अभियुक्तो नें कबूल किया कि वे उक्त पशुओं को वध हेतु नेपाल राष्ट्र ले जा रहे थे। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना को0 मुर्तिहा में अभियुक्तो के विरुद्ध मु0अ0सं0 35/18 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः- 1- बलराम पुत्र गुरूदीन निवासी महादेउवा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच। 2- वकील पुत्र भग्गू निवासी चितलहवा थाना मुर्तिहा जनपद बहराइच। बरामदगीः- अभियुक्तो के पास से 06 अदद बैल बरामद किया गया जो नेपाल में बध हेतु ले जाये जा रहे थे। गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः- 1- उ0नि0 श्री शेषमणी पाण्डेय थानाध्यक्ष थाना को0 मुर्तिहा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






