उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यावस्था ध्वस्त हो चुकि है ये तो छपी तस्वीर ही बयां कर रही है। परन्तु इस तस्वीर ने इस वक्त प्रदेश के गलीयारों में हल मचा दी है, आपको बता दें कि कल दोपहर लगभग एक बजे एक whatsapp ग्रूप में, एक तस्वीर पोस्ट की गई चूंकि वह ग्रूप पत्रकरो का ही था इस लियें वेब मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से फैल गयी। फैलती तस्वीर ने बीजेपी की योगी सरकार के शिक्षा सम्बन्धी सभी दावों की पोल खेल दी। मामला उत्तर प्रदेश के बेशिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल के ग्रह जनपद बहराइच का है। जहां हाल ही में बहराइच महोत्सव की तैयारी के दौरान बेशिक शिक्षा मुख्यालय को पेन्ट कराया गया था। पेंटिंग के दौरान बिल्डिंग के मुख्य द्वार पर बहराइच की स्पेलिंग में गड़बड़ी हुई थी जिसे खबर लिखने तक सुधारा नहीं गया है.सवाल यह नही की गड़बड़ी हुई कैसे, सवाल तो यह उठने लगे है कि हफ्तों बीत जाने के बाद भी इस गड़बड़ी पर विभाग की नजर कैसे नही पड़ी। जिस विभाग को नवनिहालों का भविष्य सवांरने की जिम्मेदारी दी जाये, जिस विभाग पर प्रदेश को शिक्षित करने की जिम्मेदारी हो। उसी विभाग के मत्रीं के ग्रह जनपद की यदि ऐसी तस्वीर सामने आये तो सरकार और उनके मंत्रियों पर सवाल उठना तो लाजमी है। बहराइच में ऐसी लापरवाही की घटनायें आम हो चली है पुर्व में राष्ट्रीय ध्वज के साथ भी लापरवाही देखी गई है। लापरवाही की ऐसी घटनाओं के सामने आने के बाद खाना पूरी करने के लिये उथल पुथज तो जरूर की जाती है पर असल में ऐसी लापरवाहियों के लिये दोषी व्यक्ति को ढूंढने में ही कार्यवाही को ठण्डे बस्ते में डाल दिया जाता है। अब देखने वाली यह है कि क्या इस मामले में दोषियों को दण्ड मिलेगा या फिर इस मामले को भी ठण्डे बस्ते में डाल दिया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






