बहराइच। तहसील बहराइच के ब्लाक चितौरा के ग्राम सभा सुसरौली के मज़रा गोबरधन्ना में लगभग एक हजार आबादी की जनसंख्या के ग्रामीण विधुतीकरण के लिये पिछले कई बर्षों से विभाग के अधिकारियों की गणेश परिक्रमा कर रहें हैं फिर भी विधुत विभाग के अधिकारियों के द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। जहाँ एक ओर सरकारी तंत्र नित्य मुफ्त में विधुत कनेक्शन देने कैम्प आयोजित कर कागजों पर जादुई आकंड़ा दर्शा रहा है वहीं पैसे देकर विधुत कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। विधुत कनेक्शन चाहने वालें ग्रमीणों का कहना है कि विधुतकरण के लिये माननीय प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री,प्रदेश के ऊर्जामंत्री को व वर्तमान सरकार में जिले की निवासी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री को भी प्रार्थनापत्र दिया था, जिसपर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री महोदया ने जिले के अधिशासी अभियंता को छः माह पूर्व जनहित में आवश्यक कार्यवाई करनें का लिखित में आदेश दिया था जिस पर छः माह बीतने के उपरांत भी कोई कार्यवाई नहीं हुयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






