लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में शनिवार को एक होटल के बेसमेंट में दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये चारों मजदूर होटल के बने बेसमेंट में सोने के लिए गए थे. उससे पहले उन्होंने कोयला जलाया था. उसके बाद आज सुबह उनकी लाश मिली हैं.पुलिस सूत्रों के अनुसार रंजिस होटल में शुक्रवार देर रात मोहम्मद शाहिद, राजकुमार, राम नरेश और निहाल अहमद अपना काम पूरा करने के बाद सोने चले गये. ठंड से बचने के लिये चारों कोयला जलाकर सो रहे थे. वहीं दम घुटने से इन मजदूरों की आज सुबह मौत हो गई.सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मृत्यु के कारणों का पता चल पायेगा. बताया जा रहा है कि बर्तन में आग ले जाते हुए युवक सीसीटीवी में कैद हुए है.वहीं 4 मजदूरों की लाश मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा कर हत्या का आरोप लगाया. सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे परिजनों ने होटल मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. परिजनों के हंगामे को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






