जनपद बहराइच में अपराध एवं आपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान में जनपद में घटित हो रही मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण व खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर सख्त निर्देश पर संजय कुमार दूबे थानाध्यक्ष थाना नानपारा ने निर्देश के अनुक्रम में श्री रवीन्द्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व श्री सुरेन्द्र कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी नानपारा के निर्देशन में दिनांक 12.01.2018 को थानाध्यक्ष नानपारा मय हमराही टीम के क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि शातिर मोटर साइकिल चोरो का एक गैंग चोरी की कुछ मोटर साइकिलो के साथ बेलवा क्रासिंग फ्लाई ओवर के नीचे मौजूद है तथा उन मोटर साइकिलो को किसी वाहन पर लादकर नेपाल लेकर जाने के फिराक में है। कि सूचना के आधार पर समय 22.10 बजे रात्रि को बेलवा क्रासिंग फ्लाई ओवर के नीचे दबिश देकर 02 मोटर साइकिल चोरो को मय 05 अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। दौरान पूछताछ बताया कि हम लोग लखीमपुर बहराइच श्रावास्ती आदि जनपद से मोटर साइकिलो की चोरी कर उसपर फर्जी नम्बर (भारतीय/नेपाली) अंकित कर नेपाल में बेच देते है। इनके विरुद्ध मु0अ0सं0 21/18 धारा 41/411/413/419/420 भादवि का अभियोग थाना नानपारा पर पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। नाम पता अभियुक्तः-
1-रियाज उर्फ मो0 रजा पुत्र हासिम सा0 कुर्मियाना थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच
2-नसीरुद्दीन पुत्र रमजान अली सा0 गुरघुट्टा थाना नानपारा जनपद बहराइच। बरामद मोटर साइकिलो का विवरणः-
1-हीरो होण्डा स्पेलण्डर प्लस रंग काला अंकित नम्बर यूपी 46-1692 चेचिस नं0-MBLHA10EJ9HD38258 इंजन नं0 HA10EA9HD85149
असली नम्बर- यूपी 40एम-7052
2-हीरो होण्डा पैशन प्रो रंग काला अंकित नं0 यूपी 40-3031 चेचिस नं0 MBLHA10EWCHC19163 इंजन नं0 HA10EDCHC20661
3-हीरो होण्डा एच0एफ0 डीलक्स रंग लाल अंकित नं0 यूपी 31एसी-9241 चेचिस नं0-MBLHA11AED9M38481 इंजन नं0 HA11EFD9M47114
4-टीवीएस सैंट्रा रंग काला बिना नम्बर प्लेट की चेचिस नं0-MDS24AH1452A12062 इंजन नं0 MD53 बाकी स्पष्ट अंकित नही है
5-हीरो होण्डा ग्लैमर रंग काला अंकित नं0 भे0 2प-5515 चेचिस नं0-MBLJA06EVVGD01259 इंजन नं0 JA06EEVGC17649
असली नम्बर- यूपी 31वी-1872
गिरफ्तारी टीमः-
1-संजय कुमार दूबे थानाध्यक्ष थाना नानपारा जनपद बहराइच
2-उ0नि0 श्री अजय कुमार पाण्डेय प्रभारी चौकी मटेरा थाना नानपारा जनपद बहराइच
3-उ0नि0 श्री उमेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी गुरघुट्टा थाना नानपारा जनपद बहराइच
4-का0 अवनीश विक्रम सिंह, का0 सैयद इरफान अहमद, का0 इमरान खान, का0 अखिलेश राय, का0 मधुकर अवस्थी, का0 पवन यादव, का0 महीप शुक्ला, का0 महेश चन्द्र उपाध्याय, का0 जाबिर खां, का0 मंगला प्रसाद थाना नानपारा जनपद बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






