उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की प्रस्तावित टोल दरों पर एक अहम फैसला बदलने का फैसला किया है. इसके तहत अब दो पहिया वाहनों को एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स नहीं देना होगा.दरअसल उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की तरफ से टू व्हीलर के लिए एक तरफ का 285 रुपए टोल वसूलने का फैसला किया गया था. इसका भारी जन विरोध हो रहा था. मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टोल टैक्स को लेकर सरकार पर तंज कसा था.उन्होंने ट्वीट किया था कि हमने ‘एक्सप्रेस वे’ किसान, गांव, ग्रामीण और छोटे-मझोले कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया था. इसीलिए छोटी गाड़ियों और वाहनों को टोल से मुक्त रखने की योजना थी. अमीरों की इस सरकार ने इन पर भी टोल लगाकर साबित कर दिया है कि वो बड़े रास्तों पर छोटों के चलने का अधिकार छीन लेगी.सूत्रों के मुताबिक, यूपीडा इस महीने के अंत से ही आगरा एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स वसूलने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव ले जाने की तैयारी है. कैबिनेट में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग की तरफ से इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए पेश किया जा सकता है. एक्सप्रेस-वे पर दो मुख्य टोल प्लाजा बनाए गए हैं. इनमें एक एंट्री प्वाइंट पर लखनऊ में और दूसरा आगरा में बनाया गया है. इसके अलावा, अलग जिलों और इंटरचेंज पर भी यूपीडा की तरफ से टोल प्लाजा बनाया गया है.एनएचएआई द्वारा बनाए गए नेशनल हाई-वे पर दोपहिया वाहनचालकों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाता. प्रदेश के एक मात्र यमुना एक्सप्रेस-वे पर दोपहिया वाहनचालकों से भी टोल टैक्स वसूला जाता है.इसकी वजह यह है कि दरअसल यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स वसूलने का जिम्मा निजी कंपनी का है. चूंकि यह एक्सप्रेस-वे राज्य सरकार द्वारा ईपीसी मोड पर बनाया गया है, इसलिए यह राज्य सरकार का अधिकार है कि वह दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाए या फिर न लगाए. इसी तरह नोएडा डीएनडी बनाने वाली निजी कंपनी भी दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स वसूलती थी हालांकि अब यह टोल टैक्स वसूला जाना बंद कर दिया गया है.टोल टैक्स
-570 रुपये का टोल टैक्स लगेगा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हल्के चौपहिया वाहनों पर.- 985 रुपये टोल टैक्स देना होगा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे से होते हुए नोएडा से लखनऊ तक आने पर.- 415 रुपये टोल टैक्स देना होता है यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से आगरा जाने पर.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






