जनपद महराजगंज फरेंदा में इस समय झोला छाप डॉक्टर अवैद्य रूप से कही हॉस्पिटल तो कही अल्ट्रासाउंड बे हिचक चलाते हुए नजर आ रहे है वही जिम्मेदार मौन बैठे किसी बड़ी घटना का इन्तेजार करते नजर आ रहे आपको बताते चले कि फरेंदा थाना क्षेत्र के करहिया में एक अवैद्य हॉस्पिटल काफी दिनों से चलाया जा रहा है जिसकी सूचना CMO महराजगंज को भी दिया गया है और यह मामला उनके संज्ञान में 1 सप्ताह के अंदर ही दे दिया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई बता दे कि यह हॉस्पिटल करीब 1 सालो से अवैद्य रूप से चल रहा है वही जिले के आला अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए है आपको बता दे कि कभी भी किसी भी ब्यक्ति के साथ कोई बड़ी घटना हो सकती है लेकिन अभी तक उच्चधिकारियों के तरफ से कोई कार्यवाही नही देखने को मिल रहा है आपको बता दे कि सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुतावित करहिया चौराहे पर स्थित यह अवैद्य हॉस्पिटल संचालक के पाश कोई दस्तावेज (हॉस्पिटल का कोई पंजीकृत) नही है और इस हॉस्पिटल में अगर किसी मरीज का ecg करना होता है तो कभी सरकारी अस्पताल बनकटी से कोई आता है या फिर अपने सेटिंग से किसी प्राइवेट हॉस्पिटल से यह हॉस्पिटल संचाल बुलवाता है आपको बता दे कि इस हास्पिटल में नार्मल डिलेवरी ऑपरेशन से डिलेवरी हर्निया हाइड्रोसील का ऑपरेशन व गर्व पात भी इस हॉस्पिटल में मोटी रकम ले कर कर दिया जाता है और यह हॉस्पिटल में अपने अंदर ही बनाए गए क्लिनिक से दवा दे भी दिया जाता है दवा इस लिए दिया जाता है कि बाहर से अगर मरीन दवा लाता है तो इसकी जानकारी सब को लग जाएगी और सबसे चौकाने वाली बात तो यह है कि अगर कोई अंजान ब्यक्ति इस अस्पताल में प्रवेश करता है तो सबसे पहले वहाँ के स्टॉप उसका फोन काउंटर य एक खुफिया ot ऑपरेशन थिएटर में जमा करवा दिया जाता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






