महाराजगंज के धानी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी बेलास पुत्र दुलारे उम्र 34 साल धानी निवासी पटाखा फोड़ते हुए जल गया उसने आनन-फानन में आज दिनांक 17 /11/ 2020 को सुबह करीब 9:30 बजे से ही अपना इलाज कराने धानी सामुदायिक हॉस्पिटल पर पहुंचा वहा किसी भी डाक्टर का पता नहीं चला और वो इलाज के लिए इधर से उधर भटकता रहा लेकिन किसी डॉक्टर का पता नहीं चला फोन करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ चंद्र प्रकाश का फोन नहीं उठा जला हुआ आदमी चीखता चिल्लाता रहा लेकिन इलाज उसका नहीं हुआ। । 11 बजे तक हॉस्पिटल पर किसी भी डाक्टर का पता नहीं चला ऐसे लापरवाह डॉक्टरों के ऊपर उचित कार्यवाही होना चाहिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






