जनपद महराजगंज 22 वी वाहिन एसएसबी बटालियन भगवानपुर द्वारा गश्त के दौरान रात 2:00 बजे के आस पास मुखबिर की सूचना पर 80 बोरा कनाडिया मटन के साथ एक तस्कर को धर दबोचा आपको बताते चलें की तस्करी की सूचना आए दिन एसएसबी 22 वी वाहिन बटालियन भगवानपुर को मिल रहे थे वही रात्रि 2:00 बजे के लम सम मुखबिर की सूचना पर पीलर संख्या 516/ 22 नेपाल बॉर्डर से 50 मीटर दूर जसवाल में 22 वी वाहिन बटालियन द्वारा 80 बोरा कनाडिया मटर जसवाल में स्टार्ट किया गया था जहां सूचना पाते ही मौके पर से 80 बोरा कनाडिया मटर व 6 साइकल के साथ एक अभियुक्त को एसएसबी जवानों ने धर दबोचा पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम कमरुद्दीन पिता इब्राहिम निवासी इस्लामपुर पुलिस चौकी भगवानपुर थाना कोतवाली सोनौली के अंतर्गत बताया वहीं पकड़े गए एसएसबी बटालियन का नाम सब इंस्पेक्टर शामू सरदार हेड कांस्टेबल सुमन कांस्टेबल प्रदीप दास मैं पकड़कर अपने कस्टडी में ले लिया वही s.s.b. के इस कारनामे से तस्करों में हड़कम्प मचा हुआ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






