बहराइच। आज दिनांक 7 दिसंबर 2020 को देर शाम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर जय प्रकाश मिश्र “जे.पी” जी ने कांग्रेसजनों के साथ में बहराइच शहर के मुख्य बाजारों में पीपल चौराहा, घंटाघर, हीरा सिंह मार्केट, छावनी एवं अन्य मुख्य बाजारों में जाकर दुकानदारों से किसानों के समर्थन में कल दिनांक 8 दिसंबर को दुकान बंद रखने का आवाहन किया। इस अवसर जिला प्रवक्ता शेख जकरिया शेखू, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनु देवी, जिला उपाध्यक्ष तारिक बेग, जिला महासचिव हाजी महफूज, सुनील सिंह, दीना नाथ पांडेय, लाल बहादुर तिवारी, महताब आलम, रवि शाह, राघवेंद्र द्विवेदी पुल्लू, बब्लू त्रिपाठी, अमर नाथ शुक्ल सहित तमाम से लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






