जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए विभिन्न थानो में गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही में थाना घुघली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में अभियुक्तगण निहालुदीन पुत्र अबुलहसन,
सफीउदीन पुत्र रियासत नि0 शीतलापुर थाना घुघली,
रणजीत सिंह पुत्र राजेन्द्र नि0 रामपुर महुअवा थाना घुघली,
आकाश पासवान पुत्र सीताराम नि0 सिरसिया थाना घुघली जनपद महराजगंज के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- निल/20, धारा ¾ गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना पनियरा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही मे अभियुक्तगण मारकण्डेय पुत्र अमीन ,विशाल पुत्र महेन्द्र ,
अवधेश पुत्र रामाश्रय नि0 गेहुअना थाना पनियरा,
पप्पू उर्फ शेषनाथ पुत्र रामाश्रय नि0 सतगुरु थाना पनियरा ,
सत्यपाल पुत्र रामदास नि0 रुद्रापुर थाना पनियरा ,
वीरेन्द्र पुत्र रामराज यादव ,
गणेश पुत्र लक्ष्मी यादव ,
धनन्जय पुत्र सुरेन्द्र यादव नि0 भवानीपुर,अजय पुत्र लड्डू नि0 कामता ,संजय पुत्र शिवचरण नि0 जराड,दीपचन्द पुत्र स्व0 जयराम नि0बहरामपुर थाना पनियरा जनपद महराजगंज के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- निल/20, धारा ¾ गुण्डा अधिनियम* के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में
अभियुक्त सलाहुदीन पुत्र सलीम नि0 हथियागढ थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 निल/20, धारा ¾ गुण्डा अधिनियम
के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना कोल्हुई पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में अभियुक्तगण
फिरोज अहमद पुत्र आजम नि0 मैलहवा ,
हरिश्चन्द साहनी पुत्र बोधई नि0 कास्तखैरा , मुहम्मद तारिक पुत्र अरसद नि0 खडखोड़ी थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- निल/20, धारा ¾ गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना निचलौल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में
अभियुक्तगण
बेचू विन्द पुत्र रामाकान्त ,
,प्रमोद पुत्र अयोध्या नि0 गेणवहा
,आकाश भारती पुत्र राजेश नि0 बरोहिया,
दिलीप सिंह पुत्र रामबहादुर नि0 बैठवलिया थाना निचलौल जनपद महराजगंज के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- निल/20, धारा ¾ गुण्डा अधिनियम
के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






