राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों के कतारों से निकाल कटिंग का खेल शुरू हो गया है। खुद दलाल पुलिस की मिलीभगत से इस कारनामे को अंजाम दे रहे हैं। और राजमार्ग पर यातायात नियमों के विपरीत इस खेल से राष्ट्रीय राजमार्ग खतरनाक होता जा रहा है।
इधर कुछ दिनों से नेपाल पार्किंग और नौतनवा गोरखपुर से लोहे के रैक लगने से नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रक की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। सोनौली से लेकर चंडी स्थान तक ट्रकों की कतारें लगी हुई है । इस कतार को देखते हुए तमाम दलाल सक्रिय हो गए हैं।
टोल प्लाजा नौतनवा से छपया, बनैलिया मंदिर सोनौली से कुनसरवा चौराहा, सोनौली से कोतवाली गेट तक दलालों का नेटवर्क सक्रिय हो गया है। और ट्रक चालकों से रकम लेकर पीछे से कतारों से निकालकर आगे करते हैं ।और इस खेल में पुलिस भी वसूली करती है। रेलवे रैक आ जाने से स्थानीय मालवाहक ट्रकों व छपवा तिराहा से पुलिस को हरी झंडी मिल जाती है।जिस से नौतनवा आगे तक ट्रकों की कतारें लंबी हो जाती है।
वही ट्रकों के कटिंग का खेल होने से एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि सोनौली नौतनवा मार्ग पर ट्रकों की खेल की सूचना मिल रही है। मार्ग पर यातायात नियमों के खिलाफ कार्य करने वालों के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






