दो शातिर साइबर हैकर कीमती मोबाइलों व लैपटाप मय किये गये साइबर अपराधों तो के डाटा व कुल 05 अदद आईफोन तथा एनड्रायड फोन व 01 अदद DELL बरंग काला व 23 अदद विभिन्न प्रदेशों के भिन्न – भिन्न नाम पता सहित आधार कार्ड व 01 अदद आईबाल वाईफाई कनेक्टर व 01 अदद मोटर साइकिल यामाहा R1 W न0 UP 55W 2935 की बरामदगी के साथ गिरफ्तार-*
महराजगंज सुनील कुमार पाण्डेय
*गिरफ्तार अभियुक्त गणो के नाम व पते-*
1. विशाल यादव पुत्र विनय कुमार यादव उम्र 22 वर्ष नि0 बंजरहवा सोनवरसा टोला गौहरपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज । (बी.सी.ए. प्रथम वर्ष का बी.बी.डी. लखनऊ का छात्र)
2. आकाश यादव पुत्र श्यामसुन्दर यादव उम्र 20 वर्ष नि0 दरवारी चक लेहड़ा बाजार थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज । (बी0ए0 प्रथम वर्ष अल्माइटी डिग्री कालेज बृजमनगंज महराजगंज का छात्र)
बरामदगी –
1.अभियुक्त विशाल यादव से 01 अदद iphone12 pro max imei no 356726112249370,356726114258023 बरामद (कीमती 1,76,000 रू0) मय सिमकार्ड
2.अभियुक्त विशाल यादव से 01 अदद iphone 11 imei no 354001107663320, 354001107876146 (कीमती 1,25,000 रू0) मय सिमकार्ड
3.अभियुक्त विशाल यादव से 01 अदद mi 5a imei no 865687031514449, 865687031514456 (कीमती 60,000 रू0) मय सिमकार्ड
4.अभियुक्त आकाश यादव से 01 अदद one plus 8 pro imei no 865139043097096, 865139043097088 (कीमती 35,000 रू0) मय सिमकार्ड
5.अभियुक्त आकाश यादव से 01 अदद real me x2 imei no 860964043542014, 860964043542006 (कीमती 25,000 रू0) मय सिमकार्ड
6.अभियुक्त आकाश यादव व विशाल यादव से संयुक्त रूप से 01 अदद DELL कम्पन्नी का लैपटाप(Expres service code- 14948887394) व रंग काला बरामद
7. अभियुक्त आकाश यादव व विशाल यादव से संयुक्त रूप से 01 अदद आईबाल वाई फाई कनेक्टर बरामद
8. अभियुक्त आकाश यादव से 13 अदद विभिन्न प्रदेशों के भिन्न – भिन्न नाम पता सहित आधार कार्ड
9. अभियुक्त विशाल यादव से 10 अदद विभिन्न प्रदेशों के भिन्न – भिन्न नाम पता सहित आधार कार्ड
10.अपराध मे प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल यामाहा न0 UP 55W 2935 कीमती (2 लाख रू0)
पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा चलाये जा रहे साइबर अपराधियों की धर पकड़ के अभियान व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के नेतृत्व में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण मे साइबर सेल टीम व कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मुखबीर की सूचना पर दो शातिर साइबर हैकर 1. विशाल यादव व 2. आकाश यादव उपरोक्त भारी बरामदगी के साथ आज दिनांक 19.2.2021 को समय करीब 12.30 बजे मऊपाकड़ चिउरहा मोड़* पर गिरफ्तार कर भारी सफलता प्राप्त की है । अभियुक्त गणों से उनके पास से आनलाईन हैकिंग से की गयी कीमती मोबाइलों व लैपटाप मय किये गये साइबर अपराधों के डाटा व कुल 05 अदद आईफोन तथा एनड्रायड फोन व 01 अदद DELL बरंग काला व 23 अदद विभिन्न प्रदेशों के भिन्न – भिन्न नाम पता सहित आधार कार्ड व 01 अदद आईबाल वाईफाई कनेक्टर की बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 97 /2021 धारा 419/420/467/468/471/120B भादवि व 66D IT Act मे पंजीकृत कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
*पूछताछ का संक्षिप्त विवरण-*
पूछताछ मे अभियुक्त विशाल यादव द्वारा बताया गया कि हम लोग लगभग 02 वर्षों से अपने साथी आकाश यादव के साथ आनलाईन हैकिंग से अपराधिक कार्य मे लिप्त हैं । विशाल ने बताया कि मै BBD लखनऊ में BCA प्रथम वर्ष का छात्र हूँ मै यूटुब से आनलाईन हैकिंग सिखा हूँ तथा BUG HUNTING का कोर्श भी किया हूँ व यू0टुब चेनल से hax4us,technical navigator, application termux,brupsite जैसे एप्लीकेशनो से e-commerce कम्पनियो के web page के source code मे bug/error खोजता हूँ error मिलने के वाद e-commerce में फर्जी इमेल आईडी व disposable मोबाईल न0 से खाता बनाकर कम्पनी के रियल वेल्यू को कमाण्ड देकर चेन्ज कर वास्तविक मूल्य को कम करके पैमेन्ट करते है उसके वाद उस आर्डर को खरीदने व पैमेन्ट करने के वाद उस आर्डर को केन्सिल कर देते है तत्पश्चात उनके खाते एकाउन्ट न0 एचडीएफसीमें चैन्ज किया हुआ वैल्यू कम वैल्यू से अधिक वास्तविक मूल्य अपने वास्तविक मूल्य अपने एचडीएफसी बैक खाता सं0 50100313758648, पेटीएम एकाउन्ट न0 8840008082 IFSC CODE- PYTM 012345 तथा पेटीएम न0 8756978285 तथा बैंक आफ बड़ौदा का खाता सं0 54398100008814 IFSC CODE BARB0ANAMAH खाते मे वापस मंगा लेता हूँ इस तरह से लाखो रूपयो का हेरा फेरी तथा आनलाईन ठगी व धोखेधड़ी करके 60 से 70 लाख रूपये अपने खाते (एचडीएफसी खाता सं0 50100313758648 ,बैंक आँफ बडौदा,पेटीएम,) मे मंगाया हूँ जिस सम्बन्ध में इलेक्ट्रानिक डिजिटल साक्ष्य मेरे मोबाईल न0 9935903333 मे मौजूद है आधार कार्डो के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि मै अपने साथी आकाश यादव के साथ मिलकर फ्लिपकार्ट पर फर्जी मो0नम्बरो से रजिस्ट्रेशन तथा ई-वालेट बनाते है इससे फ्लिपकार्ट से आनलाईन खरीदारी जिसका वैल्यू 10000 रू0 तक आर्डर करते है जव मुझे आर्डर किया item मिल जाता है तत्पश्चात मै फ्लिपकार्ट को मोबाइल तथा e-mail के माध्यम से बताता हूँ कि आर्डर किया हुआ मेरा item नही मिला है सिर्फ बन्द खाली डब्बा प्राप्त होता है उसके वाद फ्लिपकार्ट के वेरिफिकेशन में एक आईडी की आवश्यकता होती है इसी आईडी के रूप में आधार कार्ड का उपयोग करता हूँ आधार कार्ड इमेल से भेजने के वाद फ्लिपकार्ट कम्पनी द्वारा मेरे किये हुए आर्डर को जितना उसका मूल्य होता है मेरे फ्लिपकार्ट ईबालेट में कैशबैक बाउचर प्राप्त हो जाता है उसके बाद उस वाद बाउचर से अलग अलग फ्लिपकार्ट आईडी बनाकर खरीदारी हम लोग करते है । इस तरह हमने लाखो समय की अवैध उगाही किया है आधार कार्ड की उपलब्धता के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताये कि हमें भिन्न भिन्न आधार कार्ड राहुल जो लेहड़ा बाजार का रहने वाला है तथा ब्लाक में काम करता है जो स्क्रीन सोर्ट लेकर हम लोगो whats app से उपलब्ध कराता है दूसरे व्यक्ति आकाश उपरोक्त से पूछताछ किया गया तो बताया कि मै और विशाल एक उद्देश्य से मिलकर काम करते थे फ्लिपकार्ट पर फर्जी मो0नम्बरो से रजिस्ट्रेशन तथा ई-वालेट बनाते है इससे फ्लिपकार्ट से आनलाईन खरीदारी जिसका वैल्यू 10000 रू0 तक आर्डर करते है जव मुझे आर्डर किया item मिल जाता है तत्पश्चात मै फ्लिपकार्ट को मोबाइल तथा e-mail के माध्यम से बताता हूँ कि आर्डर किया हुआ मेरा item नही मिला है सिर्फ बन्द खाली डब्बा प्राप्त होता है उसके वाद फ्लिपकार्ट के वेरिफिकेशन में एक आईडी की आवश्यकता होती है इसी आईडी के रूप में आधार कार्ड का उपयोग करता हूँ आधार कार्ड इमेल से भेजने के वाद फ्लिपकार्ट कम्पनी द्वारा मेरे किये हुए आर्डर को जितना उसका मूल्य होता है मेरे फ्लिपकार्ट ईबालेट में कैशबैक बाउचर प्राप्त हो जाता है उसके बाद उस वाद बाउचर से अलग अलग फ्लिपकार्ट आईडी बनाकर खरीदारी हम लोग करते है । इस तरह हमने लाखो समय की अवैध उगाही किया है ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम के नाम-*
1.निरीक्षक मनोज कुमार पन्त प्रभारी साइबर सेल महराजगंज
2. निरीक्षक परमाशंकर यादव थाना कोतवाली महराजगंज
3.हे0का0 प्रफुल्ल कुमार यादव साइबर सेल महराजगंज
4.का0 आलोक पाण्डेय साइबर सेल महराजगंज
5.का0 सत्येन्द्र मल्ल साइबर सेल महराजगंज
6.उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार सिंह थाना कोतवाली महराजगंज
7.हे0का0 रमेश चन्द्र थाना कोतवाली महराजगंज
8.हे0का0 रमेश यादव थाना कोतवाली महराजगंज
9.का0 राजीव कुमार यादव थाना कोतवाली महराजगंज
10.म0का0 ज्योत्सना त्रिपाठी थाना कोतवाली महराजगंज
11.म0का0 गुन्जन यादव थाना कोतवाली महराजगंज
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






