राजसमंद। पिपली अहिरान भील बस्ती में हजारी लाल नोला भील के घर पर हुई चोरी हजारी लाल के छोटे बेटे ने सीताराम भील ने बताया कि पोल के किवाड़ खोल कर घर के अंदर घुसे वा कमरे का ताला तोड़ कर पेटी का ताला तोड़ा अज्ञात चोरों ने वा पाव के चांदी के पाई जम पायल सोने के टॉस फोलरिया कुल मिलाकर एक तोला वा दस हजार रुपए कैश अलमारी में रखे लेकर चले गए इस दौरान हरलाल अहीर रमेश अहीर देवीलाल भील ने कहां की तुरंत प्रभाव से थाने में रिपोर्ट कर देनी चाहिए फिर हजारी लाल वा हर लाल अहीर रतन लाल उनके भाई ने कुंवारिया थाना में रिपोर्ट मामला दर्ज करवाया वा साथ में पुलिस मौके वारदात पर पहुंची खोजबीन जारी कर दी है थाना अधिकारी ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द चोर हमारी गिरफ्त में होगे। मौजूद थे समाजसेवी वा राणा पूंजा संगठन अध्यक्ष देवीलाल भील रतन लाल भील मांगीलाल भील सीता राम भील कालूराम भील बाबूलाल भील भेरू लाल भील बहुत सारे लोग एकत्रित हो गए थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






