बहराइच: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पहुंचे बहराइच
लखीमपुर बवाल में मृतक गुरविंदर के घर मटेरा विधानसभा के मोहर्निया पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा जमकर निशाना,,,, अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया दूसरे प्रदेश का बाहरी आदमी.
उन्होंने पत्रकारों से बताया की समाजवादी पार्टी की मांग कम से कम दो दो करोड़ रुपए मुआवजा के तौर पर थी ।योगी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहें कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार डबल इंजन की सरकार है फिर वह किसानों के लिए आगे क्यों नहीं आती .
बीजेपी की सरकार को बताया कि अब यूपी में केवल 100 दिन ही बची है बीजेपी कीशासन को इसके बाद समाजवादी पार्टी की सरकार यूपी में बनेगी 100 दिन के बाद सभी पुलिसवाले यहां नहीं रहेंगे लखीमपुर में हुए हंगामे में जो पत्रकार की मृत्यु हुई है उनके परिजनों का पुलिस के ऊपर से भी विश्वास उठ गया है”
आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जिला बहराइच के कोतवाली नानपारा के अंतर्गत बंजारन टांडा पहुंचे। वहां परिजनों से मुलाकात करने के बाद मटेरा विधानसभा के अंतर्गत मोहरनिया गांव में मृतक गुरविंदर के घर पहुंच कर परिजनों से की मुलाकात.
पत्रकारों से बताये कि हमारी और मृतक के परिजनों कि मांग यही है उन्हें न्याय मिले।
रिपोर्ट : अब्दुल नासिर
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






