जेसीबी मशीनों से हो रही है मिट्टी की खुदाई से जंगल किनारे बनते जा रहे हैं तालाब
रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं।
जिससे बेखौफ खनन माफियाओं कि सरपरस्ती मैं और रात के अंधेरे में जेसीबी और दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली से बेधड़क अनवरत खनन का कार्य किया जा रहा है खनन माफिया माफियाओं की सुविधा शुल्क के चलते स्थानीय प्रशासन कुंभकरणीं नींद सो रहा है
बताया जाता है कि नानपारा तहसील के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दौलतपुर के जंगल से सटे निधानपुरवा गावँ में मिट्टी खनन माफिया के द्वारा जेसीबी मशीन से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। जिससे राजस्व विभाग को लाखों की क्षति हो रही है। ग्रामीणों ने बताया है कि यह अवैध खनन का काम काफी समय से फल फूल रहा है।
रात होते ही जेबीसी मशीन चलनी शुरू हो जाती है। हालत यह है कि हो रहे अवैध खनन की शिकायत राजस्व अधिकारियों से लेकर पुलिस प्रशासन तक तमाम लोग कर चुके हैं।
लेकिन इसके बावजूद खनन को रोकने के लिए कोई भी विभागीय अधिकारी नजर नहीं आ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इससे यह साबित हो रहा है कि खनन माफिया स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग की मिलीभगत हैं ।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिदिन देर शाम से भोर तक मिट्टी खोदकर लगी दर्जनों ट्रैक्टरों की ट्रॉली में भरकर एक ईंट भट्ठों पर ले जाया जा रहा है। जिससे राजस्व विभाग को लाखों रुपये की क्षति हो रही है। ग्रामीणों द्वारा जब अवैध खनन कर गाँवों के अन्दर से ट्रालियां निकालने का विरोध किया जाता है तो उन्हें खनन माफियाओं द्वारा जानमाल की धमकी दी जाती हैं। कई बार ग्रामीणों व माफियों के गुर्गों के बीच गावँ के अन्दर ओवर लोड ट्राली के निकालने के लिऐ झड़प भी हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि ओवरलोड फर्राटा भर रही ट्रक्टर ट्रालियों से गाँव में बड़ा हादसा घटने से इनकार नही किया जा सकता है, तथा गाँवों का रास्ता जगह जगह गड्ढ़ों में तब्दील होकर जर्जर होता जा रहा है जिस पर चलना भी मुश्किल होगा। इन्ही बातो को लेकर ग्रामीण व खनन माफियाओं व उनके गुर्गों के बीच झड़प भी हो चुकी है तथा दोनों तरफ से खूब लाठियां भी चटकी हैं। डायलॉग 112 पर जब बात की गई तो मौके पुलिस पहुंचकर खनन माफियाओं से मिलकर कर मामला को रफा दफा करा दिया गया है। ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर अवैध खनन कर रही जेसीबी मशीन की फोटो वायरल की है। ग्रामीणों ने बताया कि माफियाओं द्वारा अवैध खनन करके मिट्टी बेचने का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है। लेकिन तहसील नानपारा के संबंधित अधिकारी व पुलिस प्रशासन बिल्कुल मौन है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






