Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, April 19, 2025 7:20:01 PM

वीडियो देखें

राजा बाजार चौकी के पीछे खुलेआम बिक रही है अफीम , शैतान चौकी के पीछे भी दो स्थानों पर बिक रहा है चिप्पड़ गांजा

राजा बाजार चौकी के पीछे खुलेआम बिक रही है अफीम , शैतान चौकी के पीछे भी दो स्थानों पर बिक रहा है चिप्पड़ गांजा
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जिब्राइल खान की रिपोर्ट

अब तक तो तस्करों के सरगना मात्र भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र रुपईडीहा में ओम प्रकाश सोनी व मतीन ही तस्करों में भूमिका निभा रहे थे जो रुपईडीहा क्षेत्र में प्रशासन की भूमिका से फल फूल रहे थे जब भी प्रशासनिक कागज पूर्ति करना होता तो मात्र छोटे-छोटे गुटों को षड्यंत्र कर जेल भेज दिया जाता था और कागजी खानापूर्ति करके अखबार व मीडिया चैनलों में सिंघम बन कर फोटो खिंचवा कर बड़ी-बड़ी हेडिंग के साथ खबरें प्रकाशित करवा देते थे जबकि शिकार मात्र छोटे-छोटे गुटों की होती थी कभी कभार ऊपर के अधिकारियों या प्रशासनिक दौरे भी होते थे तो तस्करों के सरगना से बड़ी कीमत लेकर रसमलाई के तौर पर उन्हें भी गन्ना पकड़ा दिया जाता था रुपईडीहा क्षेत्र तो मादक पदार्थों का अड्डा है ही अब नानपारा में भी मादक पदार्थों का क्रय विक्रय चर्म पर दिखाई देने लगा है

थाना नानपारा में अलग-अलग क्षेत्रों पर मादक पदार्थों का विक्रय बड़े ही धूमधाम से हो रहा है

थाना नानपारा के आजू-बाजू में भी मादक पदार्थों की तस्करी चरम पर है थाना नानपारा के निकट राजा बाजार चौकी के पीछे भी अफीम का खुला कारोबार जारी है वही शैतान चौकी के पीछे लगभग 100 से 200 मीटर की रेंज में दो स्थानों पर अवैध गांजा चिप्पण खुलेआम बेचा जा रहा है

वही बात करें थाने की तो रायबोझा ,अगैय्या , गिरधरपुर, अमावा चौराहा, गुरघुट्टा, इमामगंज बाईपास, मलंगपुरवा, सिधौरा इत्यादि अनेक स्थानों पर खुलेआम अवैध गंजा चिप्पड बेचा जा रहा है

जबकि थाना प्रभारी रहे डीके श्रीवास्तव के शासनकाल से ही सारे अवैध काले कारनामाओ पर बैंड लगा दिया गया था नए थाना प्रभारी की तैनाती होती ही सभी स्थानों पर अवैध गांजा चिप्पड की दुकान फिर से खुलेआम संचालित हो गई सूत्रों की माने तो थाना नानपारा में छोटे-छोटे गुटों व तस्करों के सरगना विजय चौधरी नानपारा को बताया जा रहा है मिली जानकारी के मुताबिक इन दुकानों को अलग-अलग ठेकेदारों को शौप कर अवैध गांजा चिप्पड विचवाया जाता है और प्रत्येक दुकानों के संचालन पर प्रतिमाह किराया 40 से ₹50000 तक वसूल किया जाता है जिसमें से प्रत्येक दुकान थाना प्रभारी के जानकारी में चलाई जाती हैं सूत्रों की मानें तो प्रत्येक दुकान पर 10,000 रुपया मिठाई के डिब्बे में रखकर स्पेशल थाना प्रभारी को भिजवाया जाता है लगभग 5- 5 हजार प्रति दुकानों की दर से ऊपर के अधिकारियों को भी भेंट किया जाता है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली नानपारा में तस्करी तो चर्म पर है ही साथ साथ थाना प्रभारी के रंग रवैया भी निखर रही है क्षेत्राधिकारी महोदय की मनमानी भी खूब चमक रही है लगभग तीन-चार माह पूर्व एक पत्रकार जिनके परिवारिक विवाद होने पर स्थानीय थाना नानपारा के रवि यादव ईएसआई महोदय पत्रकार के घर पहुंचकर दबंगई से पैसा लेकर उल्टा पत्रकार को व उसकी मां को सरेआम अपमानजनक शब्दों की टिप्पणी कर अपमानित करने का काम किया था जिसकी जानकारी पत्रकार भागवती बर्मा स्थानीय थाना समेत पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रार्थना पत्र व मौखिक द्वारा दिया था इसके बावजूद भी कार्यवाही नहीं हुई बाद में पत्रकार भागवती वर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री जी से भी मिलकर अवगत कराया था जिसमें क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी महोदय को जांच सौंपी गई किंतु क्षेत्राधिकारी महोदय ने पीड़ित के बिना बयान के ही फर्जी रिपोर्ट लगाने का काम किया था पैसों की लालच में इतने अंधे बन गए थे कि पीड़ित से बिना बयान लिए ही फर्जी रिपोर्ट लगाकर यह दर्शा दिया गया कि पत्रकार पुलिस से जमीन की कब्जा चाह रही थी जबकि मामला परिवारिक था रही बात जमीन की तो उप जिलाधिकारी महोदय की रिपोर्ट में पूर्व ही आदेश हो गया था उसी जमीन के बंटवारे के मामले में हुए जब विवाद मैं पीड़ित ने शिकायत की थी पीड़ित को फर्जी रिपोर्ट की जानकारी हुयी तो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया के माध्यम तथा पुनः शिकायत की जिसपर कप्तान के अदेशानुसार एडीशनल साहब ने संज्ञान में लिया था बीडिया व मौखिक बयानत भी लिए गये गये थे इसके बावजूद लगभग एक माह गुजरने के बाद कार्यवाही नही हुयी, जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी महोदय मिलीभगत कर कार्यवाही को फिर से लीपापोती में लगे हये हैं, जानकारी लेने पर जिले की जिम्मेदार पुलिस अधीक्षक महोदय ने भी चुप्पी मार बैठ गए हैं

 

 

ऐसा ही कुछ मामला बंजारन टाडा निवासिनी के साथ घटना घटित हुई थी जिसमें परिवारिक विवाद होने पर थाना में शिकायत लेकर पहुंची महिला को

थाना प्रभारी ने दफ्तर में बंद कर बहुत ही बेरहमी से पिटाई किया था महिला के संबंधियों ने महिला को सीओ कार्यालय ने शिकायत लेकर पहुंची तो महिला विहोश होकर वहीं गिर गई थी लगभग घंटों तक महिला बेहोश पड़ी रही परंतु सीओ महोदय ने ध्यान ही नही दिया थोड़ी देर बाद महिला को फोन कर सीओ द्वारा यह आश्वासन दिया जाता है कि 2 घंटे के बाद आपके घर सीधा आकर देख लूंगा और आप निश्चिंत रहें कार्यवाही जरूर होगी किंतु 24 घंटा बीतने के बावजूद भी क्षेत्राधिकारी महोदय दिखाई नहीं दिए और महिला भी बिहोश रही ना तो उसका मेडिकल करवाया गया और ना ही किसी तरह की चिकित्सा दी गई महिला प्राइवेट अस्पताल में लगभग 15 दिन भर्ती रही उसके बाद उसके स्वस्थय में सुधार हुआ उसने भी शिकायत उच्च अधिकारियों तक की किंतु किसी भी अधिकारी ने क्षेत्राधिकारी महोदय के ऊपर कार्यवाही नहीं की जबकि महिला ने पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ-साथ माननीय मुख्यमंत्री तक शिकायत किया था

संबंधित सभी जिम्मेदारों को जानकारी देने के बावजूद भी पैसों की खनक के आगे गरीब की एक भी नहीं सुनी गई, उस गरीब की समस्या ज्यों की त्यों बनी रही उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था योगी सरकार एक तरफ महिला बचाओ महिला पढ़ाओ का नारा दे रही है तो प्रदेश में उसी योगी के नाक के नीचे पुलिस महिलाओं का शोषण खुलेआम करते आ रहे हैं और शिकायत के बावजूद भी कार्यवाही सुन के सुन रहती है आम जनों की बात हो तो थोड़ी बहुत होती भी पर पुलिस का नाम हो मुखिया की आवाज भी गुम हो जाती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा मात्र अखबारों व मीडिया चैनलों पर ही दिखाई देता है धरातल पर वास्तविकता जीरो है

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *