Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 20, 2025 1:05:49 AM

वीडियो देखें

मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान केन्द्रीय कार्यकारिणी चुनाव

मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान केन्द्रीय कार्यकारिणी चुनाव
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार पप्पू लाल कीर की रिपोर्ट

उदयपुर। ​मेवाड़ क्षत्रिय महासभाद संस्थान उदयपुर के केन्द्रिय कार्यकारिणी के चुनाव हेतु आम सभा आज भूपाल नोबल्स संस्थान स्थित कुम्भा हाॅल मे पूर्व विधायक व सभा के पूर्व केन्द्रिय अध्यक्ष महाराज रणधिरसिंह जी भीण्डर के मुख्य आतिथ्य मे व पूर्व केन्द्रिय अध्यक्ष व भूपाल नोबल्स संस्थान के सेकेट्री डाॅ. महेन्द्रसिंह आगरिया की अध्यक्षता में तथा भीलवाडा जिलाध्यक्ष व भूपाल नोबल्स संस्थान के चेयरमेन व पूर्व विधायक श्री प्रदिप कुमार सिंह जी सिंगोली के आतिथ्य मे बैठक हुई जिसमे निवर्तमान महामंत्री तनवीर सिंह जी थाना, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष श्री डी. डी. सिंह जी राणावत, डूंगरपुर जिलाध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह जी , बांसवाड़ा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष श्री प्रतापसिंह जी, राजसमन्द जिला अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जी ताल चित्तौड़गढ़ जिला उपाध्यक्ष श्री करणसिंह जी बराडा, चितौडगढ़ महामंत्री श्री तेजपालसिंह जी खोर, निवर्तमासन केंद्रीय संगठन मंत्री सत्यपाल सिंह जी डोडिया, साहित्य मंत्री श्री लादू सिंह जी रासनवत, उदयपुर पूर्व जिलाध्यक्ष श्री खेम सिंह जी रानावत, युवा कांग्रेस नेता श्री कुबेर सिंह जी चावडा, कुन्दनसिंह जी कच्छेर सहित सभी जिलो के सभी पदाधिकारी व सदस्य महानुभाव उपस्थित थे।

​मचासीन अतिथियो ने सभा को सम्बोधित करते हुवे समाज मे एकता व उद्धार पर विचार व्यक्त किया व सभी ने आशा व्यक्त की कि चूंकि लम्बे समय बाद चुनाव हो रहे है। अतः सभी को मिल कर अपनी पूर्व परम्परानुसार आपसी सहमति से नई कार्यकारिणी का गठन करना चाहिए। जिस पर सभी ने सहमति व्यक्त करने हेतु नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियो हेतु नाम प्रस्तावित किये जिसमे-

केन्द्रीय अध्यक्ष​श्री अशोक सिंह जी मेतवाला

केन्द्रीय उपाध्यक्ष​ठा. नारायणसिंह जी बडोली

महामंत्री​श्री भवानी प्रतापसिंह जी ताणा

संयुक्त मंत्री​श्री भीमसिंह जी कल्ला खेडी

कोषाध्यक्ष​श्री गुमानसिंह जी वलई

संगठन मंत्री​श्री गजराजसिंह जी हाथीपुरा

सगठन मंत्री​श्री सोहनसिंह जी आसपुर

साहित्य मंत्री​श्री लादुसिंह जी राणावत

के नाम का प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित कर सभी का निर्विरोध निर्वाचन घोषित किया गया। साथ ही आज की सभा मे निम्न प्रस्तावो को पारित किया गया।

1. इस संस्थान के प्रधान संरक्षक मेवाड़ महाराणा श्र ही हुजूर महेन्द्रसिंह जी मेवाड़ रहेगे व बांसवाडा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, कुशलगढ़, के पूर्व महारावल व राजा इसके संरक्षक रहेंगे।

2. इस संस्थान का कार्य क्षेत्र का विस्तार पूर्वक मेवाड़ राज्य की सीमा क्षेत्र के जिले नीमच, मन्दसौर, रतलाम, पाली जिले का गोडवाड क्षेत्र व गुजरात के पंचमहल तक कविस्तार किया जायेगा।

सभा का संचालन निवर्तमान महामंत्री श्री तनवीरसिंह जी कृष्णावत ने किया तथा सभी का स्वागत सत्यपालसिंह जी डोडिया ने किया।

निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा के बाद सभी पदाधिकारियो को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

संचालन श्री दिलीप सिंह जी दुदोड़ के किया । इसके बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी समोर बाग पैलेश में श्रीजी हुजूर महाराणा साहब महेन्द सिंह जी मेवाड़ से आशीर्वाद लेने गए । जंहा श्री जी हुजूर महेंद्र सिंह जी मेवाड़ से आशीर्वाद प्राप्त किया ।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *