रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रुपईडीहा थाना परिसर में मंगलवार को देर शाम शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी नानपारा अजीत कुमार परेस व संचालन डा0 सनत कुमार शर्मा ने किया। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव ने कहा कि थाना एवं चौकियों व संवेदनशील गॉवों में पीस कमेटी की बैठकें आयोजित करें। गावों में पूर्व में बनी निष्क्रय पड़ी शान्ति समिति का गठन कर उन्हें सक्रिय कर दिया जाय। शान्ति समितियों में क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजनों, धमगुरूओं, व्यापारियों, समाजसेवियों, समाज के जिम्मेदार लोगों, वरिष्ठ नागरिकों तथा प्रबुद्धजनों को सम्मिलित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि थाना क्षेत्र के अच्छे नागरिकों का विवरण मोबाइल नम्बरों के साथ अपने पास सुरक्षित रखें तथा शान्ति व्यवस्था के निमित्त संवाद भी बनाये रखें। उन्होंने कहा कि असामाजिक एवं खुराफाती लोगों का विवरण भी रखा जाय तथा उन पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें और किसी प्रकार की व्हाट्सएप ग्रुपों, फेसबुक, ट्वीटर आदि शोसल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक पोष्ट धार्मिक उन्मांद फैलानी की टिप्पणियों जैसी बात संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई भी की जाय। किसी भी व्यक्ति को सौहार्द बिगाड़ने की अनुमति नही होगी। यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार के कृत में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नानपारा अजीत कुमार परेस ने कहा कि हर हाल में जिले व क्षेत्र के नागरिकों को गुड पुलिसिंग व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने लोगों को अफवाह पर ध्यान न देने की सुझाव देते हुए कहा गया कि सोशल मीडिया की भी सतर्क निगरानी की जा रही है। यदि कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट या कमेन्ट प्रशासन के संज्ञान में आता है। जिससे जिले के सौहार्द बिगड़ने की संभावना बनती है। तो ऐसे मामलों में भी नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि बिना किसी पूर्व अनुमति के किसी प्रकार के धार्मिक जुलूसों के आयोजन की अनुमति नहीं होगी। इस कार्य के लिए प्रशासन की ओर से भी हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। बैठक का संचालन करते हुए डॉ0 सनन्त कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे रुपईडीहा थाना क्षेत्र में गंगा जमुनी तहजीब के साथ सभी लोग आपस में मिलजुल रहते हैं। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं रहता है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की व्हाट्सएप ग्रुपों, फेसबुक, ट्वीटर आदि शोसल मीडिया के माध्यम से अगर कोई आपत्तिजनक पोष्ट करके धार्मिक उन्माद फैलाने की टिप्पणी जैसी बात संज्ञान में आने पर तुरंत थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा व क्षेत्राधिकारी नानपारा को सूचित करें। इस मौके पर जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज कसीदअहमद,छोटी मस्जिद के पेश इमाम मौलाना इसरार अहमद, नई बस्ती मस्जिद के पेश इमाम हाफिज अजीज अहमद, ग्राम प्राधान केवलपुर हाजी अब्दुल कलीम, रतन अग्रवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य जब्बार खान, लेखपाल, प्राधान प्रतिनिध मकनपुर राजित राम सोनकर, मो0 हनीफ, राजू सिंह, सहित क्षेत्र के,व्यापारी,पत्रकार, समाजसेवी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






