रिपोर्ट : मोहित त्यागी
स्वतंत्र पत्रकार
गाजियाबाद। विधुत विभाग के रवैए से गाजियाबाद के गांव कनावनी के लोगों में बिजली की समस्या को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है, ग्रामवासियों के अनुसार वह पिछले 10-15 दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। जिसके चलते ही आज गांव के निवासियों ने इंदिरापुरम के नीति खंड में स्थिति विधुत विभाग के कार्यालय पर जाकर विरोध दर्ज कराया। ग्रामवासियों का कहना है कि गांव में बिजली की कटौती की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है, जिसके चलते आयेदिन गांव में बिजली गुल रहती है, जिस कारण से हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर के आज हम लोगों ने विभाग के नीति खंड कार्यालय का घेराव करके अपना विरोध दर्ज कराया। जिसमें आज गांव के निवासियों ने काफी संख्या में नीति खंड बिजली घर पर पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया।
ग्रामवासियों ने कार्यालय में उपस्थित आलाधिकारियों से मुलाकात कर अपनी समस्या के बारे में विस्तार से अवगत कराया, जिसके बाद अधिकारियों से जल्द सुधार का आश्वासन मिलने के बाद गांव के लोगो का गुस्सा शांत हुआ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






